बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका, हिंदू संगठन के विरोध के बाद रद्द हुआ कार्यक्रम, होटल में कराई गई जुमे की नमाज
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। लेकिन यह वापसी इतनी आसान नहीं रही है। खिलाड़ियों के मैदान में उतरने से पहले सियासी विवाद की एंट्री हो गई। जिसका खामियाजा बांग्लादेश टीम के प्लेयर्स को भुगतना पड़ा।
बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी मस्जिद में अदा नहीं कर सके नमाज
दरअसल, 6 अक्टूबर को होने जा रहे T20 मैच से पहले आज शुक्रवार को बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी मस्जिद में नमाज ए जुमा नहीं कर सकी। हिन्दू संगठनों के विरोध को देखते हुए अचानक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए MPCA और बांग्लादेश टीम के विशेष सुरक्षा दस्ते की चर्चा के बाद प्रोग्राम रद्द कर दिया गया। रेडिसन होटल में ही शहर काजी की मौजूदगी में जुमे की नमाज कराई गई। बांग्लादेशी टीम ने फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में नमाज करने की मांग की थी।
पुलिस ने मस्जिद के बाहर तैनात की थी तगड़ी सुरक्षा
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में हिंदू संगठन बांग्लादेशी टीम का विरोध कर रहे हैं। होटल से लेकर स्टेडियम तक बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा सुरक्षा की जा रही है। आज शुक्रवार को बांग्लादेशी टीम ने शहर के फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में नमाज करने की इच्छा जताई थी। जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन ने भी मोती मस्जिद के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी।
Road Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 17 महिलाएं घायल, मक्का तोड़ने जा रही थीं सभी
होटल के अंदर पढ़नी पड़ी नमाज
बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी मोती मस्जिद पहुंचने लगे थे। लेकिन इस बीच हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बांग्लादेश टीम के विशेष सुरक्षा दस्ते के एसेसमेंट के बाद टीम का मोती मस्जिद जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। ऐसी स्थिति में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने होटल रेडिसन के अंदर ही एक बड़े हाल में एक साथ जुमे की नमाज अदा की।
आईजी अरविंद सक्सेना ने दी प्रोग्राम कैंसिल होने की जानकारी
ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि जैसे ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मोती मस्जिद पहुंचने की सूचना मिली थी, वैसे ही 3 लेयर सिक्योरिटी और ट्रैफिक व्यवस्था तैनात कर दी गई। लेकिन अचानक टीम का मोती मस्जिद का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। जिसके पीछे मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बांग्लादेश टीम के विशेष सुरक्षा दस्ते का अंतिम निर्णय रहा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m