चाकूबाजी में स्टूडेंट्स की गई जानः दो बच्चों में हुआ था आपसी विवाद, 15 साल का मृतक कक्षा नवमी का छात्र
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में चाकूबाजी की घटना में एक स्कूली बच्चे की जान चली गई है। चाकूबाजी की घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने आज दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।
दरअसल घटना शहपुर थाना अंतर्गत नटवारा ग्राम की है जहां दो स्कूली बच्चों के बीच आपसी विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि एक बच्चे ने दूसरे को चाक मार दिया जिससे अंकित उर्फ रोहित की अस्पताल में मौत हो गई है। 15 साल का नाबालिग मृतक कक्षा 9वीं में पढ़ता था। चाकू लगने के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं पाया है। किस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था और चाकू मार दिया। पुलिस जांच एवं पूछताछ में कारणों का खुलासा होगा। जानकारी आकांक्षा उपाध्याय, एडिशनल एसपी ने दी। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आस्था या अंधविश्वासः कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें, नवरात्रि पर युवती ने तलवार से काटी जीभ,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m