हे मां..! मूर्ति-आभूषण या दान पेटी नहीं, इस बार तो मंदिर ही उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
अमित पांडेय, सीधी। मंदिर में जब भी कोई चोरी की घटना सामने आती है। तो अक्सर आप ने देखा और सुना होगा कि, चोर मूर्ति चुरा कर ले गए, आभूषण ले है या दान पेटी। लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी में चोरों पूरा का पूरा मंदिर ही चुरा लिया।
जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के बीच जंगल में आस्था का केंद्र रुर्रानाथ धाम स्थित है। उसके ठीक बगल में मां जगदंबा का मंदिर बना हुआ था जो हजारों साल पुराना बताया गया है। जहां नवरात्रि के पहले ही दिन मां जगदंबा की मूर्ति तो मूर्ति चोर मंदिर ही चुरा कर ले गए या यूं कहे की उखाड़ कर ले गए।
बारिश के बाद सड़कों का पैचवर्क शुरूः देर रात महापौर और एमआईसी मेंबर ने डामरीकरण का लिया जायजा
नवरात्रि के पहले दिन जब माता के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिर के पास पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। माता की मूर्ति ही नहीं मंदिर ही गायब हो गया। उसे जेसीबी के माध्यम से खोदकर चोर उठाकर ले गए। जानकारी लगते ही क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। जहां मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m