IND vs BAN मैच से पहले दतिया पहुंचे गौतम गंभीर, देवी पीतांबरा के दर्शन कर वनखंडेश्वर महादेव का किया अभिषेक
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने मां पीतांबरा मंदिर में दर्शन किए। माता के दर्शन कर भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया।
किसान के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, खाद लेने पहुचा था गोदाम, Video वायरल
6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। मैच के लिए टीम इंडिया और बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच चुके हैं। बांग्लादेश की टीम को जहां सिटी सेंटर होटल रेडिसन में ठहरी है तो वहीं टीम इंडिया को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया गया है। इसी बीच मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर मां पीतांबरा मंदिर दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने माता के दर्शन कर भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। गंभीर धूमाबती माई की आरती में भी शामिल हुए l
दर्शन के बाद वे ग्वालियर रवाना हो गए, जब मीडिया कर्मियों ने गौतम गंभीर से बात करने की कोशिश की तो वे बिना बात किए चुपचाप निकल गए। बता दें कि, 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। 20 सितंबर को इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बुक हो गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m