MP Top News: निशा बांगरे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भोजशाला सर्वे के 24वें दिन समाधि के नीचे शिवलिंग मिलने का दावा, बोरवेल हादसे के बाद CM ने दो अधिकारियों को निलंबित करने के दिए निर्देश, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें


भोपाल। MP Top News: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इंदौर में एक बिल्डिंग की टॉप रूफ में संचालित हो रहे रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। भोजशाला सर्वे के 24वें दिन हिंदू पक्ष ने समाधि के नीचे शिवलिंग मिलने का किया दावा किया है। बहुजन समाज पार्टी ने मुरैना सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार (Sunday) को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

निशा बांगरे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ को त्याग पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि कांग्रेस जलता हुआ घर है। कांग्रेस ने बाबा साहब को भी टिकट नहीं दिया था। Congress ने तब भी न्याय नहीं किया था और अब भी न्याय नहीं कर पा रही है। पढ़ें पूरी खबर

भोजशाला सर्वे के 24वें दिन हिंदू पक्ष ने किया समाधि के नीचे शिवलिंग मिलने का दावा

भोजशाला ASI सर्वे का आज 24वां दिन था। ASI की 22 सदस्यीय टीम 27 मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। आज सीढ़ियां, दीवार, शिलालेख ,पत्थरों के भित्ति चित्र और अक्कल कुइया के पास सर्वे किया गया। भोजशाला के पीछे की ओर सर्वे लगातार जारी है, भोजशाला के गर्भ गृह के पास कच्चे स्थान पर डीगिंग का कार्य जारी है। इस दौरान हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा व आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

रीवा बोरवेल हादसे में मयंक की मौत के बाद CM मोहन का एक्शन

रीवा जिले के मनिका गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक आदिवासी को कई घंटों की मशक्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतक बच्चे के परिजनों को 4 लाख रुपए की मदद का ऐलान उन्होंने किया है। साथ ही सख्त कदम उठाते हुए त्योंथर जनपद सीईओ एवं त्योंथर पीएचई एसडीओ निलंबित करने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

होटल में Call Girl के मर्डर से सनसनी

भोपाल में स्थित एक होटल में कॉल गर्ल की लाश मिलने मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने होटल के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक होटल के कर्मचारी ने ही प्रॉस्टिट्यूशन का काम करने वाली युवती को बुलाया था। मृतिका होटल कर्मचारी के संपर्क में थी। पढ़ें पूरी खबर

बिल्डिंग के रूफटॉप रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग

इंदौर शहर के बीआरटीएस स्थित C21 मॉल के सामने 61 टावर के एक रूफटॉप रेस्टोरेंट में भयानक आग लग गई। आग लगने से पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही इसका धुआं दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्टॉरेंट के भीतर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पढ़ें पूरी खबर

पिकअप ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, 20 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला है। जहां पिकअप ने यात्री बस को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में 20 से 25 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

मुरैना सीट से बसपा ने इस बड़े उद्योगपति को दिया टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा ने भी कमर कस ली है। पार्टी ने ग्वालियर अंचल की मुरैना सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसके बाद अब यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। बसपा ने काफी कश्मकश के बाद बड़े उद्योगपति और के एस ग्रुप के चेयरमैन रमेश गर्ग को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब मुरैना श्योपुर लोकसभा में त्रिकोणीय संघर्ष होगा। पढ़ें पूरी खबर

5 पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक निलंबित

मध्य प्रदेश के इंदौर में पांच पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया है। इन सभी पर कार्य में लापरवाही और राजस्व विभाग के कार्यों में अनियमितता के चलते सस्पेंड किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पढ़ें पूरी खबर

भगवान की अष्टधातु की मूर्ति बताकर धोखाधड़ी

मध्य प्रदेश के सागर जिले से भगवान के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने जैन भगवान की अष्टधातु की चमत्कारी मूर्ति बताकर 50 लाख में पीतल की मूर्ति का सौदा किया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं भगवान की मूर्ति और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त किया है। पढ़ें पूरी खबर

PM Modi ने नर्मदापुरम में भरी हुंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में चुनावी प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने एक घोषणा की, जिस पर हंसी आती है। एक झटके में देश की गरीबी हटा दूंगा। यह शाही जादूगर इतने वर्षों से कहां छुपा था। 50 साल पहले इनकी दादी ने देश से गरीबी हटाने की घोषणा की थी। बताइए यह गरीबों का मजाक, अपमान है या नहीं है। ऐसे दावे करते है, इसी कारण यह हंसी के पात्र बन जाते है। वहीं पीएम ने सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ की है। पढ़ें पूरी खबर

6 मिनट में तीन बच्चों का हुआ जन्म

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। एक साथ तीन बच्चों की डिलीवरी होते ही डॉ स्वास्थकर्मी जहां हैरत मे पड़ गए, वहीं माता-पिता और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉ के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उज्जैन के आर्थो अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला का यह प्रसव हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *