PM Modi ने नर्मदापुरम में भरी हुंकार: बोले- कांग्रेस के शहजादे ने कहा एक झटके में देश से गरीबी हटा दूंगा, 50 साल पहले दादी ने भी की थी घोषणा, इसलिए ये हंसी के पात्र बनते है


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में चुनावी प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने एक घोषणा की, जिस पर हंसी आती है। एक झटके में देश की गरीबी हटा दूंगा। यह शाही जादूगर इतने वर्षों से कहां छुपा था। 50 साल पहले इनकी दादी ने देश से गरीबी हटाने की घोषणा की थी। बताइए यह गरीबों का मजाक, अपमान है या नहीं है। ऐसे दावे करते है, इसी कारण यह हंसी के पात्र बन जाते है। वहीं पीएम ने सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम पहुंचे। जहां उन्होंने पिपरिया में बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से बहुत निकट परिचय में रहा हूं, अनेक बार इस अंचल से मुझे जुड़ने का अवसर मिला है। दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों के बावजूद आप इतनी बड़ी संख्या में आए, आपका धन्यवाद। भारी बारिश के बावजूद भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं।

‘मोदी की सिर्फ एक गारंटी है, संविधान बदलो’: बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, पूछा- 15 लाख, काला धन, 2 करोड़ रोजगार का क्या हुआ ?

उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब मध्यप्रदेश ने पूरे देश को चौका दिया था, होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था। यहां से जो लहर उठी थी वो देश के कौने कौने में फेल चुकी है, हर तरफ से आवाज आ रही है…फिर एक बार मोदी सरकार।

PM ने बाबा साहब को किया याद

PM मोदी ने कहा कि जो सम्मान कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी नहीं दिया, वो सम्मान बीजेपी सरकार ने दिया है। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित किया। उनके संविधान के कारण ही यह गरीब मां का बेटा आपसे तीसरी बार सेवा का आशीर्वाद मांग रहा है। यह बाबा साहब का संविधान है, जिसके कारण आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी परिवार की बेटी है। जिस समाज को सबसे अंत में रखा गया, वंचित रखा गया उस समाज की बेटी आज देश की पहली नागरिक है। हमने बाबा साहब को सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रखा, उनके विचारों को एक नई पहचान दी है, डिजिटल पेमेंट का नाम हमने भीम यूपीआई रखा है। देख की आजादी में राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समाज का समृद्ध योगदान है। इस मिट्टी ने कई स्वतंत्रता सेनानी दिए।

रिमोट कंट्रोल से चलाई सरकार- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी स्वीकार नहीं किया। हमने सेनानियों को समान देने का काम किया। कांग्रेस के एक ही परिवार ने दशकों तक सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई, इमरजेंसी लगाई, लोकतंत्र को जब मर्जी पत्ते के महल की तरह गिरा देते थे। अपना इतिहास लिखवाया, खुद का महिमा मंडन करवाया। जैसे ही गरीब घर का बेटा PM बना कांग्रेस वाले अफवाह फैला रहे हैं, मोदी आया था संविधान पर खतरा हो जाएगा, लेकिन बाबा साहब के संविधान के कारण गरीब का यह बेटा प्रधानमंत्री बना।

कांग्रेस के दिलों दिमाग में जलन की आग

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बोलते है मोदी आया था देश में आग लग जायेगी, 370 हटा आग नहीं लगी, आग देश में नहीं, जलन की आग उनके दिलों दिमाग में लगी है, जलन उनको अंदर अंदर जला रही है, जलन 140 करोड़ देशवासियों का मोदी के प्रति प्रेम के कारण है। 10 साल से सत्ता से बाहर है, 10 साल में ऐसे छटपटा रहे है, जैसे उनका सब कुछ छीन गया, भावी पेडियों का सब कुछ छीन गया, उनकी जलन उनको इतना जला देगी की देश उनको आगे कभी मौका नहीं देगा।

बीजेपी संकल्प पत्रः CM डॉ मोहन बोले- हम अगर कोई संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं, वीडी ने कहा- आने वाले 2047 का विजन इस संकल्प पत्र में

प्रधानमंत्री ने जनता से पूछा सवाल

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में अस्थिरता है, ऐसे में आज एक मजबूत भारत जरूरी है। भारत को मजबूत सशक्त बना है। यह काम एक कमजोर भ्रष्ट स्वार्थी इंडी गठबंधन भारत को मजबूत बना सकता है क्या ? जो खुद की पार्टी को मजबूत नहीं बना पा रहा वो देश को मजबूत बना पाएगा क्या ? मोदी ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि भारत को कौन मजबूत सशक्त शक्तिशाली कौन बना सकता है ? इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता वोट देकर बना सकती है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र देश की जनता से कमिटमेंट होता है, जिम्मेदारी होती है, लेकिन उनके साथी जनता से ऐसे-ऐसे वादे कर रहे है, देश किस दिशा में जाएगा, पता नहीं चलते, उनके घोषणा पत्र में एक से एक खतरनाक वादे हैं। उनका एक साथी कहता है भारत से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे, परमाणु हथियार आज जरूरी है। आज के दौर में भारत की रक्षा के लिए परमाणु जरूरी है। क्या वो परमाणु खत्म करके देश की रक्षा कर सकते है, जैसी उनकी सोच, वैसा उनका घोषणा पत्र। बीजेपी सरकार मोदी की गारंटी देती है, गांव गरीब सबका कल्याण, गांव गांव पक्की सड़क मोदी की गारंटी है।

पीएम ने किया ये ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं में जिनका नाम छूट गया है, उनका भी नाम जोड़ा जाएगा, 3 करोड़ पक्के घर देंगे। नर्मदापुरम में 400 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के मिले है, आने वाले सालों में पीएम सम्मान निधि जारी रहेगी। 2 हजार करोड़ यहां के किसानों के पास आयेंगे। गरीब को 5 साल तक मुफ्त राशन ऐसे ही मिलता रहेगा। 5 लाख का मुफ्त इलाज चालू रहेगा। किसी भी समाज के 70 साल के ऊपर के व्यक्ति का 5 लाख बीमारी का खर्चा मोदी सरकार उठाएगी।

Ambedkar Jayanti 2024: CM मोहन बोले- कांग्रेस ने दुर्भाग्य से की थी चुनाव हराने साजिश, जन्मस्थली पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, नेता प्रतिपक्ष ने किया माल्यार्पण

साथ ही उन्होंने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। मुद्रा के तहत लोन 10 से बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा। हर परिवार का नौजवान, बेटी के कारोबार शुरू करने में मदद करेंगे। गरीब ओबीसी और आदिवासियों को बड़ी मदद मिलेगी। यहां प्रयत्न आधारित रोजगार के तहत नौजवानों को बड़े स्टार पर रोजगार डेवलप करेंगे। बीजेपी का संकल्प पत्र नौजवानों को रोजगार के कई प्रावधान लेकर आया है।

जहां दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू- PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती है। पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा। आदिवासी संस्कृति के लिए बड़ा फंड जारी करेंगे। एससी एसटी ओबीसी कल्याण कमिटी में उनके ही प्रतिनिधि रखे जाएंगे। 24 हजार करोड़ की पीएम नलजल योजना पर काम चल रहा है। मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है। इसलिए हताश कांग्रेस ऐसी घोषणाएं कर रही है, जो उनके की नेताओं को समझ नही आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने एक घोषणा की, जिस पर हंसी आती है। एक झटके में देश की गरीबी हटा दूंगा। यह शाही जादूगर इतने वर्षों से कहां छुपा था। 50 साल पहले इनकी दादी ने देश से गरीबी हटाने की घोषणा की थी। बताइए यह गरीबों का मजाक, अपमान है या नहीं है। ऐसे दावे करते है, इसी कारण यह हंसी के पात्र बन जाते है, देश इन पर भरोसा नहीं करता है।

प्रधानमंत्री ने बाहर खड़े हुए लोगों से माफी मांगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी के लिए तो आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं आपके लिए ही पैदा हुआ हूं। मेरा भारत ही मेरा परिवार है। मैने अब तक जो किया है, यह तो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। देश को मध्यप्रदेश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। बाहर खड़े लोगों से मोदी ने मांगी मांगते हुए कहा कि मुझे पता है आप मुझे देखने सुनने आए है जगह कम है आप अंदर नही आ रहे है, आप पीछे रहे थे तो आपको चोट लग जाएगी अगर आपको चोट लगी तो वह चोट आपको नहीं मोदी को लगेगी।

PM मोदी ने की CM मोहन की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम मोहन यादव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोहन यादव प्रदेश में अच्छी तरह से मोदी की गारंटी पूरी कर रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री ने छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम से बीजेपी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमतों से जिताने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि अगली बार नर्मदापुरम आऊंगा तो मावा बाटी और गुड़ की जलेबी के साथ उत्सव मनाएंगे। वहीं मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मेरा एक पर्सलन काम करना, गांव मोहल्ले में सबसे कहना कि हमारे पीएम मोदी होशंगाबाद आए थे, उन्होंने आपको राम राम कहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *