ऐसे बढ़ेगा भिंड? कलेक्टर और जिला पंचायत CEO बने विकास कार्यों में रोड़ा! सरपंचों ने पेमेंट रोकने और अभद्रता का लगाया आरोप


धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले के कई पंचायतों के सरपंचों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोंबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सरपंचों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ पर मनमानी करते हुए विकास कार्यों में रोड़ा, किए गए कार्यों का पेमेंट रोकने और अभद्रता का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि उन्हें लगभग दो साल हो चुके हैं. लोग को सरपंचों से गांव में विकास की उम्मीद रहती है. लेकिन अधिकारियों के अड़ियल रवैया के चलते जिले भर में पंचायत स्तर पर सभी विकास कार्य बंद पड़े हुए हैं. जबकि दतिया, ग्वालियर और मुरैना सहित सभी जिलों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. वहीं भिंड में विकास कार्यों को रोककर पीछे धकेले जा रहा है.

सरपंचों को किया जा रहा भ्रष्टाचारी साबित

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए सरपंचों ने कहा कि भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे-719 पर अगर गाय की एक्सीडेंट में मौत हो जाती है तो उसको ग्राम पंचायत को जिम्मेदार मानते हुए कई सचिवों को कलेक्टर निलंबित कर चुके हैं. जबकि जिम्मेदार हाइवे अथॉरिटी से कोई भी अधिकारी जवाब नहीं मांगता है. उनका कहना है कि कलेक्टर तो सरपंचों को भ्रष्ट घोषित कर चुके हैं. पहले के सरपंचों ने क्या किया है, उन्हें जानकारी नहीं है. उनके कार्यकाल में अभी तक विकास कार्य हुए ही नहीं है तो सरपंचों को क्यों भ्रष्टाचारी साबित किया जा रहा है.

नहीं हो पा रहा बकाया का पेमेंट

सरपंचों ने बताया कि सांसद निधि से जिन सरपंचों को कार्य करने के लिए फंड जारी हुआ उसका 50% ही मिला है. कार्य मूल्यांकन करवाकर फाइल भी जमा कर दी है. फिर भी बकाया का पेमेंट भी नहीं हो पा रहा है. जिले की 6 जनपद पंचायतों में से पांच जनपद पंचायत के सीईओ को हटाकर उनका प्रभाव एसडीएम को दिया गया है. जबकि एसडीएम के ऊपर कई और जिम्मेदारियां होने के चलते कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

सरपंचों से अभद्रता

सरपंचों का आरोप है कि अधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में मुलाकात की जाती है तो अभद्र भाषा और “ढ़क्कन” जैसे शब्दों का उच्चारण कर अपमानित किया जाता है. इस मामले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने जल्द ही सीएम मोहन यादव और पंचायत मंत्री से मिलकर समस्या के हल का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को आंदोलन करना चाहिए. आंदोलन में मैं आपके साथ में खड़ा हूं. वहीं विधायक ने जिला पंचायत सीईओ से फोन पर बात कर सरपंचों से कोऑपरेटिव करने के लिए भी निर्देश दिए है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *