बीजेपी हुई करोड़पति: बूथ की बुलाई बैठक, 29 सितंबर को दिनभर चलेगा सदस्यता अभियान, भोपाल में मासूम की मौत और मक्सी घटना पर VD शर्मा ने कही ये बात
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाए गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि एक करोड़ 81 हजार 434 मिस कॉल हुए। साथ ही उन्होंने भोपाल में मासूम की मौत और शाजापुर में मक्सी घटना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान के पहले चरण में एक करोड़ से अधिक सदस्य बने। एमपी में एक करोड़ 81 हजार 434 मिस कॉल हुए। 24 दिन में प्रमाणित एक करोड़ सदस्य बने। 95 लाख कार्ड बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता में बीजेपी की गहरी स्वीकारिता है। 29 सितंबर को फिर दिनभर अभियान चलेगा। इसी दिन पीएम मोदी की मन की बात का कार्यक्रम होगा।