मस्जिद में लगे मोदी-मोदी के नारे: ‘अबकी बार 400 पार, मोदी है तो मुमकिन है’, BJP की आई प्रतिक्रिया


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच एक तरफ जहां बीजेपी पर विपक्ष धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाकर हमलावर है। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है जहां भोपाल के एक मस्जिद के अंदर बीजेपी का जमकर समर्थन किया गया है। साथ ही पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी की गई है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि मस्जिद के अंदर इस बार 400 पार के नारे लगाए गए। 

Rewa Borewell Rescue Update: घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी CM, मयंक के पिता से भी मिले राजेंद्र शुक्ला

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लिखा, तुष्टिकरण का राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा। मस्जिद में गूंजा ‘हर हर मोदी घर घर मोदी नारा’। पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। भोपाल की अलीगंज मस्जिद में बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगाया। इस दौरान बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा मिले। मोदी है तो मुमकिन है।

बसपा ने इंदौर और बैतूल सीट पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट?

 बता दें कि भोपाल तीसरे चरण में मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ समेत बैतूल की संसदीय सीट पर चुनाव होने हैं। शनिवार 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए 7 में को मतदान होगा सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार 4 जून को होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *