MP Top News: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, स्कूल से लौट रहे बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचला, भोपाल समेत 9 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें


भोपाल। MP Top News:: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में छह साल का मासूम खेलते-खेलते 60 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिर गया। जबलपुर में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसमें दो की घटनास्थल पर मौत हो गई। भोपाल समेत नौ सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर… पढ़ें पूरी खबर 

60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम

 मध्य प्रदेश से एक बार फिर मासूम के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। त्यौंथर के जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में एक 6 साल का मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चे का नाम मयंक है। बच्चे के रेस्क्यू के लिए बोरवेल के आस पास गड्ढा किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर 

स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचला

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्कूल से घर जा रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर 

भोपाल समेत 9 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में तीन चरणों में मतदान(Vote) होगा। इसमें भोपाल समेत नौ सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण में मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ समेत बैतूल की संसदीय सीट पर चुनाव होने हैं। पढ़ें पूरी खबर 

एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, MP के बंटी और बबली गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में लूटपाट के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहे है। इसी बीच प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बंटी और बबली ने तीन लोगों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया। जिसमें पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। योगेंद्र विश्वकर्मा और पत्नी नेहा विश्वकर्मा ने 35 लाख 50 लाख और 45 लाख रुपए की तीन लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। योगेंद्र विश्वकर्मा ने दूसरे के प्लाट को अपना बता कर तीन अलग-अलग लोगों को बेचने के लिए एग्रीमेंट किया था। पढ़ें पूरी खबर 

भोपाल समेत 9 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

36 हजार की रिश्वत लेते सामाजिक कार्यकर्ता गिरफ्तार

 मध्य प्रदेश के खंडवा में आज इंदौर लोकायुक्त ने महिला बाल विकास में छापा मारा है। यहां सामाजिक कार्यकर्ता मनोज दिवाकर और कंप्यूटर ऑपरेटर संजय जगताप को लोकायुक्त की टीम ने 36 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनो के द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की राशि निकालने के एवज में रिश्वत ली थी। पढ़ें पूरी खबर 

स्वर्ण रेखा नदी मामला: HC ने निगम अफसरों पर जताई नाराजगी

 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में आज ग्वालियर शहर की जीवन दायनी स्वर्ण रेखा नदी के मामले में सुनवाई हुई है। इस दौरान हाईकोर्ट की डबल बेंच के जस्टिस रोहित आर्य ने साफ शब्दों में कहा है कि जिस तरह का रवैया नगर निगम के अफसरों का है उसके बाद वे अब ये मामला वो सीबीआई को सौप देंगे। साथ ही पूरी वर्किंग के खिलाफ सीबीआई जांच कर पूरा रिकॉर्ड सीज करवा देगें। क्योंकि नगर निगम के अफसर मेरे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। निगम के अधिकारी हाईकोर्ट में आकर झूठ बोल रहे है सबको जेल भेज दूंगा। ऐसा लगता है, जैसे स्वर्ण रेखा के नाम पर सारा पैसा कुएं में डाल दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Congress को लग रहा झटके पर झटका: जिला अध्यक्ष मुमताज ने दिया पद से इस्तीफा

ध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पे झटके लग रहे हैं। अब रायसेन की कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान ने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह ही उनके खेमे के प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ने 24 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली थी। वहीं आज ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने विदिशा सीट से नामांकन जमा किया है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता की कार से मिले 4 लाख 94 हजार रुपये

एसएसटी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एक कांग्रेस नेता की कार से चार लाख 94 हजार रुपये जब्त किए गए। इसके बाद मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के घर की भी तलाशी ली गई। जिसमें लगभग 1000 प्रचार के पंपलेट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कांग्रेस नेता गिरीश साहू सहित तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

किसानों के लिए राहत भरी खबर, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है. 19 अप्रैल को पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव भी होगा. इससे पहले प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसानों का बिना चमक वाला गेहूं भी खरीदने की बात की है. पढ़ें पूरी खबर

MP में अब तक 13 करोड़ कैश, 19 करोड़ के ड्रग्स, 24 करोड़ की शराब जब्त

आम चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में बेनामी नकद राशि के साथ अवैध शराब और ड्रग्स जब्त हो रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक हुई कार्रवाई में 103 करोड़ से अधिक की सामग्री जब्त हुई है। जिसमें 13 करोड़ रुपए नकद, 19 करोड़ के ड्रग्स और 24 करोड़ से अधिक की शराब शामिल है। पढ़ें पूरी खबर 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है। आज हुई सुनवाई के 4 सप्ताह बाद पेश होना है।

विधानसभा चुनाव 2023 में गंधवानी सीट के निर्वाचन के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी सरदार सिंह मेढा ने याचिका लगाई थी। उमंग सिंगार, धूमसिंह मंडलोई और सुमन बाई अनारे को कोर्ट में उपस्थित होने का नोटिस जारी हुआ है। कोर्ट में जमा गंधवानी क्षेत्र की ईवीएम रिलीज करने के भी आदेश जारी हुए है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *