MPESB PCRT पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 फिजिकल टेस्ट की तारीख बदली
MPESB द्वारा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा(PPT -PHYSICAL PROFICIENCY TEST) की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
MPESB PCRT 2023 PPT EXAM NEWS DATE DECLARED
MPESB,कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 का पुलिस विभाग द्वारा द्वितीय चरण की दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा(PPT-PHYSICAL PROFICIENCY TEST) का आयोजन प्रदेश के 10 परीक्षा केदो में दिनांक 23 सितंबर 2024 से प्रारंभ की सूचना मंडल की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई थी। इन परीक्षा तिथियां में नोटिस जारी कर परिवर्तन कर दिया गया है एवं परीक्षा की दक्षता परीक्षा की NEW EXAM DATES भी जारी कर दी गई है। इन 10 परीक्षा सेंटर्स पर अतिवृष्टि के कारण आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित दिनांक के अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि, उस ही परीक्षा केंद्र पर निर्धारित की गई पर गए तिथियां में करवाई जाएगी। शेष अभ्यर्थियों की परीक्षण तिथियां यथावत रहेंगी और उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।
MPESB PCRT 2023 PPT EXAM NEW DATES
दिनांक 23, 24, 25, 26, 27, 28 सितंबर 2024 की परीक्षा का आयोजन क्रमशः 11, 12, 13, 14, 16, 17 नवंबर 2024 को होगा। शेष अभ्यर्थियों की परीक्षण तिथियां यथावत रहेंगी और उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।