Uttarakhand News: अपनी सरकार की तारीफ में CM धामी ने पढ़ें कसीदे, कहा- जल्द लागू की जाएगी UCC

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ें. उन्होंने अतिक्रमण के मुद्दे पर कहा कि राज्य सरकार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. राज्य में विधिक प्रक्रिया के तहत अवैध अतिक्रमण हटाया गया है.
लागू किए गए धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं. युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत राज्य में 3 लाख 54 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- CM धामी से मिले बंगाली समुदाय के लोग, जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द हटाए जाने के लिए जताया आभार
जल्द लागू की जाएगी यूसीसी
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में इकोलॉजी और इकोनॉमिक्स के बीच संतुलन बनाते हुए विकास कार्य किए जा रहे हैं. उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां सकल पर्यावरण उत्पाद प्रारंभ की गई है. राज्य में जल्द ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में सीएम धामीः अधिकारियों को यातायात सुचारु करने के लिए दिए सख्त निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
नहीं बर्दाश्त किया जाएगा जनसांख्यिकी परिवर्तन
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड में जनसांख्यिकी परिवर्तन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार इस मामले पर गंभीरता से काम कर रही है. बता दें कि सीएम देहरादून में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने यह सभी बातें कही.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m