रतलाम के तत्कालीन SP राहुल का भोपाल में ज्वाइनिंग से पहले कड़ा विरोध, सड़कों पर उतरे बजरंग दल कार्यकर्ता, दिखाए काले झंडे
सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के तत्कालीन एसपी राहुल लोढ़ा का भोपाल में ज्वाइनिंग से पहले कड़ा विरोध हो रहा है। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर काले झंडे दिखाए है। मामला रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस और हिंदुओं पर पत्थरबाजी से जुड़ा हुआ है। वहीं कल शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रतलाम जिले के दौरे पर रहेंगे।
दरअसल, गणेश चतुर्थी पर रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव हुआ था। जिसके बाद हिंदू समाज ने सैंकड़ों की संख्या में थाना का घेराव किया था। तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ जांच के लिए घटना स्थल मोचीपुरा पहुंचे। पीछे-पीछे भीड़ भी गई। SP ने लोगों से वहां से जाने के लिए कहा, इसी बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा। गाड़ी का कांच फूट गया।