घुसपैठ रोकने के काम आएगी एक्शन पंप गन: केंद्रीय मंत्रालय की मांग पर MP भेजेगा 600 एक्शन पंप गन
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जंगलों में घुसपैठ रोकने के लिए मध्यप्रदेश की एक्शन पंप गन काम आएगी। इसी कड़ी में
केंद्रीय मंत्रालय की मांग पर मध्यप्रदेश 600 एक्शन पंप गन भेजेगा।
बता दें कि एक्शन पंप गन लकड़ी माफिया को खदेड़ने के काम आती है। जंगलों में वन माफिया, लकड़ी तस्करों को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की मांग पर मध्यप्रदेश वन विभाग यह गन (सीमा सुरक्षा बल) बीएसएफ को सौंपेगा। अभी वन विभाग के पास 2600 गन उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने साल 2010 में अमेरिका से एक्शन पंप गन मंगवाई गई थी।

13 सितंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का विघ्नहर्ता स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m