महिला पुलिसकर्मी ने दी जान: बहुमंजिला इमारत से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतिका पीटीसी में पदस्थ थी। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, PTC में पदस्थ सूबेदार नेहा शर्मा (32) ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: MP में सरेराह महिला से रेप: पहले पिलाई शराब, फिर नशे की हालत में बनाया हवस का शिकार, VIDEO वायरल
महिला पुलिसकर्मी के इस खौफनाक कदम उठाने का कारण अज्ञात है। आशंका जताई जा रही है कि वह तनाव में थी। हालांकि अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m