MP TOP NEWS: ‘बाबा महाकाल’ की शाही सवारी का बदला नाम, ED की रेड, निर्माणाधीन मंदिर गिरने से मजदूर की मौत, नई रेल लाइन की मंजूरी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें


भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

MP में लागू होगा लोक सुरक्षा कानून

मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में अब लोक सुरक्षा कानून लागू होगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा जैसे बड़े शहरों से इसकी शुरुआत की जाएगी। लोक सुरक्षा कानून का अंतिम संशोधित ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत प्रदेश के सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। कैमरे की रिकॉर्डिंग दो माह तक  सुरक्षित रखनी होगी। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में चार मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के दमोह जिले का है जहां सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से यह हादसा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- CM डॉ मोहन ने दमोह में श्रद्धालुओं की मौत पर जताया शोकः मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार आर्थिक सहायता का ऐलान

MP कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश प्रभारी

 मध्यप्रदेश के कांग्रेस की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों एवं सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश कांग्रेस को नया प्रदेश प्रभारी मिल सकता है। ऐसी चर्चा है कि भंवर जितेंद्र सिंह से दो राज्यों में से एक राज्य का प्रभार वापस लिया जा सकता है। इसमें मध्यप्रदेश की चर्चा जोरों पर है। पढ़ें पूरी खबर

राशन वितरण को लेकर बदल गया नियम

मध्य प्रदेश में अब राशन वितरण के नियम बदल गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित की जाने वाली खाद्यान्न सामग्री की कैरी फारवर्ड नहीं होगी। मतलब जिस माह की राशन सामग्री है, वह अब उसी माह में ही मिलेगी। अगर आप उसे लेने से चूक जाते है तो वो राशन आपको नहीं मिल पाएगा। पढ़ें पूरी खबर

MP के सिर सजा ‘सोयाप्रदेश’ का ताज

सोयाबीन उत्पादन में अपनी बादशाहत साबित करते हुएमध्य प्रदेश ने एक बार फिर से “सोयाप्रदेश” का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए एमपी ने देश में सोयाबीन उत्पादन में पहला स्थान हासिल कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

RGPV घोटाले में शामिल तत्कालीन रजिस्ट्रार के घर ED की रेड

राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए करीब 19.48 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत के निवास पर छापामार कार्रवाई की है। मामले में और बड़े घोटाले के आशंका के चलते ईडी ने जांच शुरू की है। टीम ने राजपूत के घर से दस्तावेज और साक्ष्य एकत्रित किए है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- ED Raid Breaking: 4 जगहों पर ईडी ने मारा छापा, व्यापारी समेत इन लोगों में मचा हड़कंप

सीएम मोहन को भाए भाद्र मास के अमरूद

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की एक बार फिर सादगी देखने को मिली है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने रास्ते में काफिला रुकवाकर अमरूद खरीदा है। उन्होंने अमरूद वाली अम्मा को पैसे देकर अमरूद लिए। इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

बदल गया बाबा महाकाल की ‘शाही सवारी’ का नाम

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सालों पहले से निकल रही ‘बाबा महाकाल’ की सवारी के आगे से शाही शब्द हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब इसे नया नाम ‘राजसी सवारी’ दिया है। पढ़ें पूरी खबर

OTT में दिखेंगे कूनो नेशनल पार्क के चीते

 मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के चीते अब जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। भारत में विलुप्त हुए चीतों को 70 साल बाद बसाया गया है। जिस पर अब बहुत ही जल्द फिल्म बनाई जा रही है। जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। जिसके बाद 170 देशों में प्रसारित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

मुंबई और इंदौर के बीच नई रेल लाइन की मंजूरी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रि-मंडलीय समिति (सीसीईए) ने आज रेल मंत्रालय के तहत लगभग 18 हजार 36 करोड़ रुपये की लागत वाली नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। इंदौर और मनमाड़ के बीच प्रस्तावित यह नई रेल लाइन सीधा सम्पर्क प्रदान करेगी। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। पढ़ें पूरी खबर

निर्माणाधीन मंदिर गिरा

मध्य प्रदेश के खरगोन में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिर गया। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *