BIG BREAKING: चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का आज मंगलवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे चुनावी दौरे से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने शाम 4 बजकर 16 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद अब बैतूल सीट पर नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया हो सकती है।
बैतूल लोकसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट से कांग्रेस ने रामू टेकाम को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर दुर्गादास उईके पर भरोसा जताया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अशोक भलावी को टिकट दिया था। लेकिन उनके निधन के बाद चुनावी प्रक्रिया में फेरबदल किया जाएगा। इसे लेकर कलेक्टर आदेश जारी कर सकते हैं। बता दें कि वोटिंग के दूसरे फेज में 26 अप्रैल को बैतूल में मतदान होने थे। इस दिन टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद सीट के लिए मतदान किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H