MP TOP NEWS: शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज, “विमुक्त दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन, पोहा ने ले ली नवविवाहिता की जान, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें


भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

MP की शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज

 भारत ने पेरिस पैरालंपिक में एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त (शनिवार) को महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)  में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल मुकाबले में 211.1 अंक हासिल किए। इस तरह भारत को पेरिस पैरालंपिक खेलों में पांचवां मेडल मिला। पढ़े पूरी खबर  

भोपाल में “विमुक्त दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को विमुक्त दिवस पर भोपाल के रविंद्र भवन में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि इस समाज ने बहुत कीमत चुकाई है। इस समाज का सरकार पर पहला हक है, हर असंभव कार्य ये समाज सम्भव कर देता है, इससे सभी को सीखना चाहिए। पढ़े पूरी खबर

पोहा ने ले ली नवविवाहिता की जान

क्या आप सोच सकते हैं कि खाने के लिए पोहा नहीं मिलने पर कोई आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा सकता है। जी हां एक नवविवाहिता ने पोहा खाने की इच्छा जताई, फिर पति को पोहा बनाने के लिए कहा। जब पति ने पोहा नहीं बनाया तो उसने आत्महत्या कर ली। पढ़े पूरी खबर

उधार के पैसे नहीं लौटाने की सजा मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उधार लिए 20 हजार रुपए वापस न कर पाने पर उधार देने वाले दो बदमाश युवकों ने कर्जदार युवक पर हवाई फायर कर उसकी मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान घायल युवक ने 10 दिन के इलाज के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया है। बदमाश युवकों द्वारा हवाई फायर और मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। पढ़े पूरी खबर

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर मनोज जोशी

फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ में कचरा सेठ का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी आज सुबह धर्म नगरी उज्जैन पहुंचे। एक्टर ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजन किया और बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पढ़े पूरी खबर

तीन माह की मासूम की हत्या का खुलासा

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में तीन माह की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पानी की टंकी में बच्ची के गिरने से हुई मौत के रूप में सामने आई थी, लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच में यह हत्या का मामला निकला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ और सबूतों के आधार पर बच्ची के पिता को आरोपी ठहराया है। पुलिस अब आरोपी पिता से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। पढ़े पूरी खबर

CPA को लेकर चढ़ा सियासी पारा

 मध्यप्रदेश में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) CPA को लेकर सियासी पारा गर्म है। मामले को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि – किसका विजन गलत, सियासी किस स्थान में विकास की निकल रही हवा, जनता परेशान है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि- स्थिति और परिस्थिति के आधार पर फैसला होते हैं, कांग्रेस का यही नकारा विजन है। पढ़े पूरी खबर

एक साथ 3 पटवारी निलंबित

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजस्व महाअभियान के प्रति लापरवाही बरतना पटवारियों को भारी पड़ गया। कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए एक साथ 3 पटवारी को निलंबित कर दिया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अलग-अलग आदेश जारी कर पटवारियों को सस्पेंड कर दिया। पढ़े पूरी खबर

प्रियंका गांधी को लेकर तहसीलदार के ट्वीट पर सियासी बवाल

मध्यप्रदेश के गुना जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा है कि, कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा- बकरे और बीफ खाने वाले दत्तात्रेयी ब्राह्मण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाया है, जिसमें प्रियंका और रॉबर्ड वाड्रा बैठे नजर आ रहे हैं। पढ़े पूरी खबर

MP से राजस्थान तक बनेगा चीता कॉरिडोर

मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से लेकर राजस्थान तक चीता कॉरिडोर बनने जा रहा है। इसे लेकर दोनों सरकारों के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जल्द अनुबंध भी हो जाएगा। बारिश के बाद कुछ चीतों को खुले में छोड़े जाने की प्लानिंग की जा रही है। अक्सर कूनो के चीता से राजस्थान बॉर्डर में प्रवेश कर जाते हैं। इस कॉरिडोर के निर्माण से चीतों की सुरक्षा के साथ टेरिटरी का दायरा भी बढ़ेगा। पढ़े पूरी खबर

MP TOP NEWS HD
MP TOP NEWS HD

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *