MP Top News: उज्जैन महाकाल में REEL पर पाबंदी, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, पूर्व कांग्रेस विधायक BJP में शामिल, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें


भोपाल। MP Top News: शहडोल में चुनावी जनसभा करने आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया। इस वजह से उनका विमान उड़ान नहीं भर सका। उज्जैन में रील बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। मुरैना से पूर्व कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा आज बीजेपी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

कांग्रेस के पूर्व विधायक Ajab Singh Kushwaha BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दलबदल का दौर जारी है जहां कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। इसी बीच मुरैना पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा (Ajab Singh Kushwaha) को उन्होंने बीजेपी में शामिल कराया। आज पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा और सीएम के साथ मंच पर दिखाई दिए जिसके बाद राजनीतिक खेमे में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, नहीं भर सका उड़ान

 मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा सीट में चुनावी सभा को संबोधित करने आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर जैसे ही जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, तभी किन्ही कारणों से समय पर टैंकर फ्यूल नहीं पहुंच सका। जिसके कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। राहुल गांधी आज होटल सूर्य इंटरनेशन में रात्रि विश्राम करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Kunal Kamra के खिलाफ इंदौर में शिकायत

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने कंटेंट और अश्लील कॉमेडी को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं। जोक्स के नाम पर पीएम मोदी से लेकर देश के जवानों का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन के खिलाफ लगातार शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंचती है। लेकिन इस बार उन्होंने बॉलीवुड के भाईजान से पंगा ले लिया है जिसके बाद उनके खिलाफ इंदौर में शिकायत की गई है। पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन महाकाल में REEL पर पाबंदी, नई गाइडलाइन जारी

 विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालु पहुंचते तो दर्शन की अभिलाषा लेकर हैं, लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो कि मंदिर प्रबंध के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। कोई मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई फोटोग्राफी तो कोई रील बनाते नजर करता आता है। लेकिन अब ऐसे नियमों के पालन के लिए मंदिर में सख्ती बढ़ती जाने वाली है। कोई भी श्रद्धालु मंदिर में रील नहीं बनाएगा और अगर समझाइश देने के बाद भी वह नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

MP में State GST का छापा, ऑटो स्टोर्स पर 8 अधिकारियों ने दी दबिश

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्टेट जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। जिले के इटारसी स्थित गैरेज लाइन के रॉयल ऑटो स्टोर्स पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। आठ सदस्यीय टीम इस छापामार कार्रवाई में मौजूद हैं। अधिकारी दुकान में जीएसटी संबंधित बिलों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। टीम में आए अधिकारियों ने मीडिया किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

कमलनाथ-दिग्विजय पर भोग विलास के आरोप का मामला: CM के बयान को इमरती देवी ने ठहराया सही

मुख्यमंत्री मोहन यादव के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर दिए बयान पर पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि CM मोहन यादव ने जो कहा है सही कहा, यदि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के शब्द अच्छे होते, अगर उनकी भाषा अच्छी होती, अच्छे उनके काम होते तो हम क्यों कांग्रेस छोड़कर आते। वहीं मोहन कैबिनेट के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भी सीएम के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। पढ़ें पूरी खबर

CM मोहन के कार्यक्रम में पुलिस और बीजेपी नेता के बीच तू-तू मैं-मैं

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर बीजेपी नेता एवं पुलिस के बीच तू-तू मैं मैं की स्थिति निर्मित हो गई। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा में तैनात नूराबाद टीआई ओ. पी. रावत और बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय जादोन के बीच जमकर तनातनी हो गई। बताया जाता है कि बतौर सुरक्षा के मद्देनजर बीजेपी नेताओं को प्रवेश से रोक दिया गया। फिर क्या था गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

श्रद्धालुओं से भरी ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में तेज रफ्तार का कहन देखने मिला है। जहां ट्रक ने श्रद्धालु से भरे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो सवार श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे थे। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है। पढ़ें पूरी खबर

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला टीचर से 5 हजार रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के देवास जिले में लोकायुक्त ने एक सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में प्रधान अध्यापक को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई की खबर से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस की फजीहत, राहुल गांधी के मंच पर बीजेपी प्रत्याशी की तस्वीर

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इससे पहले मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है. बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने तूफानी दौरा शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार को सिवनी और शहडोल में सभा को संबोधित करेंगे. इधर, उनके सिवनी दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां उनके मंच पर लगे बैनर में भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर लगी हुई दिखाई दी. पढ़ें पूरी खबर

बड़ा खुलासा: भोपाल में दूसरे राज्यों से आकर खिला रहे थे सट्टा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। शहर की पॉश इलाके में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा था। दूसरे राज्यों से आकर आरोपी भोपाल में सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गए 10 आरोपियों में बिहार और उड़ीसा राज्य के सटोरी शामिल है। बताया गया कि यह सट्टा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से संचालत होता है। पढ़ें पूरी खबर

भोजशाला ASI सर्वे का 18वां दिन: अकल कुइया के आस पास हुई अधिक खुदाई

भोजशाला ASI सर्वे का आज 17वां दिन था। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने सुबह 8.00 बजे भोजशाला में 20 सदस्यों के साथ प्रवेश किया था। वहीं 31 मजदूर भी टीम के साथ अंदर गए थे। ASI की टीम आधुनिक उपकरणों के साथ भोजशाला पहुंची थी। टीम के साथ हिंदू संगठन से जुड़े गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद भी सर्वे के दौरान मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *