श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः जुगल किशोर मंदिर पहुंचे CM मोहन ने गाया भजन, बोले- राम पथ गमन की तरह श्रीकृष्ण तीर्थ क्षेत्र भी विकसित करेंगे, नगरीय निकायों में गीता भवन की स्थापना की जाएगी


इदरीश मोहम्मद पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर में संस्कृति विभाग के श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भजन गाकर, भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमे धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। श्री कृष्ण ने 11 साल की उम्र में शिक्षा का महत्व बतलाया और कर्म के आधार पर शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया है। हमारा सनातन धर्म अदभुत है। उन्होंने प्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना भी की। साथ ही मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग से जुड़े प्रसंगों का बाल कलाकारों द्वारा प्रदर्शित झांकी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आमजन जन्माष्टमी उत्सव आनंद और उल्लास के साथ मनाएं और कृष्ण भगवान के जीवन का स्मरण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों का विकास कर नया स्वरूप दिया जा रहा है।

सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती

साथ ही बेहतर शिक्षा के लिए नवीन शिक्षा नीति लागू की गई है। देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में इस नीति को लागू किया गया है। नई शिक्षा नीति में धार्मिक शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। इससे निश्चित ही सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। पाठ्यक्रम में राम, कृष्ण के पाठ को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पन्ना के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। छतरपुर में गत दिवस हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कानून का पालन करना सबके लिए बराबर है। किसी भी हालत में कानून तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बुन्देलखण्ड वीरता का परिचायक

मुख्यमंत्री ने पन्ना की धरती को रत्नगर्भा बताया। साथ ही कहा कि बुन्देलखण्ड वीरता का परिचायक है। उन्होंने धार्मिक नगरी पन्ना के मंदिरों के ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख किया। मध्यप्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकायों में गीता भवन की स्थापना की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सहित पन्ना जिले में भगवान राम के आगमन से जुड़े स्थलों को विकसित करने के साथ ही श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों को भी तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।

बुन्देलखण्ड की पगड़ी भी पहनाई

मुख्यमंत्री ने भगवान श्री बल्देव जी के दर्शन भी किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अतिथियों द्वारा जुगल किशोर का चित्र और श्री बल्दाऊ जी का हल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही बुन्देलखण्ड की पगड़ी भी पहनाई गई। कार्यक्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री लखन पटेल, मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रहलाद सिंह लोधी, डॉ. राजेश वर्मा, ललिता यादव, रविन्द पटेरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *