कांग्रेस ने की इंदौर में नल बिल माफी योजना की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग, महापौर से की जल्द कार्रवाई करने की बात
हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में बकाया नल बिल माफी योजना को लेकर कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने महापौर से योजना की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है। वर्तमान में इस योजना की अंतिम तारीख 25 अगस्त है, लेकिन यादव ने इसे 31 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।
विशेष समुदाय के लोगों ने घेरा थाना: जमकर बरसाए पत्थर, टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, ये है पूरा मामला
यादव का कहना है कि पिछले दो दिनों से इंदौर नगर निगम का सर्वर बंद होने के कारण लोग अपने नल के बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महापौर से जल्द कार्रवाई करने की मांग की ताकि आम जनता को इस परेशानी से निजात मिल सके।
MP सरकार का बड़ा एक्शन: दो सेवानिवृत्त तहसीलदारों की पेंशन रोकने के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
यादव ने महापौर की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस नल बिल माफी योजना की घोषणा बड़े धूमधाम से की गई थी, वह अब अर्ध-सत्य साबित हो रही है। लोग समय पर अपने बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने महापौर से मांग की है कि वे इस समस्या को देखते हुए योजना की अंतिम तारीख़ को बढ़ाएं, ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सकें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m