यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला: ट्रेनों के 38 हजार कोच में लगेंगे कैमरे, जानिए किस रेल को मिलेगी ये सौगात
शब्बीर अहमद, भोपाल। सफर के दौरान ट्रेनों में अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कभी सामान तो कभी पूरा का पूरा इंसान ही गायब हो जाता है। इन्हीं घटनाओं से निजात पाने के लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 38 हजार कोच में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।
भारी बारिश से धंसा रेलवे ट्रैक, बड़ा हादसा टला, मचा हडकंप
यात्रियों के सामान की चोरी और अन्य घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की कोच में CCTV लगाने का फैसला लिया है। यह कैमरे पश्चिम मध्य रेलवे के ट्रेनों की कोच में लगाए जाएंगे। शताब्दी, हमसफर और वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में इन्हें लगाया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल सहित 29 स्टेशनों पर करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे वर्तमान में स्थापित हैं। लेकिन अब स्टेशन के बाद ट्रेनों में भी कैमरे लगने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कदम से ट्रेनों के अंदर चोरी के इरादे से घूम रहे चोरों में भी खौफ रहेगा और यात्री आराम से बेफिक्र होकर यात्रा कर सकेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m