Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of madhya pradesh India


मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाने के लिए डॉक्टर मोहन यादव सरकार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इधर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि मेट्रोपॉलिटन रीजन अथॉरिटी की मीटिंग्स में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी द्वारा गठित उच्चस्तरीय कमेटी के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निम्न नेताओं को नामित किया है:

1. डॉ. राजेन्द्र सिंह, विधायक, पूर्व उपाध्यक्ष म.प्र. विधानसभा

2. श्री पी.सी. शर्मा, पूर्व मंत्री, म.प्र. शासन

3. श्री जयवर्धन सिंह, विधायक एवं पूर्व मंत्री, म.प्र. शासन

4. श्री अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अ.भा. कांग्रेस कमेटी

5. श्री बी. के. बाथम, सेवानिवृत्त IAS अधिकारी

डॉ. संजय कामले, महामंत्री संगठन, म.प्र. कांग्रेस कमेटी ने कहा:

“प्रदेश की जनता ने देखा है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई कई योजनाएं, जैसे BRTS, किस प्रकार जनता के पैसे की बर्बादी साबित हुईं। ऐसे में कांग्रेस का यह दायित्व है कि वह इन योजनाओं पर न केवल नजर रखे, बल्कि समय-समय पर ठोस सुझाव भी प्रस्तुत करे।”

डॉ. कामले ने मांग की है कि इन नामित सदस्यों को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी की बैठकों में आमंत्रित किया जाए और उनके सुझावों को समायोजित किया जाए।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *