‘मैं वचन देती हूं कि …’, रिसेप्शन के दिन सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी से किया था ये प्रॉमिस- Raja-Sonam Reception Video


Raja-Sonam Raghuwanshi Reception Video: पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी इन दिनों मेघालय पुलिस की हिरासत में है। मेघालय पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। आज राजा रघुवंशी हत्याकांड का रीक्रिएशन किया गया। शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार सुबह राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन किया। यहां फोरेंसिक डिपार्टमेंट और एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद रहीं। इसी बीच राजा रघुवंशी-सोनम रघुवंशी रिसेप्शन के दिन का वीडियो सामने आया है।

Air India: अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट रद्द, उड़ान से पहले आई खराबी, हादसे के बाद पहली बार भरने वाली थी उड़ान

वीडियो में राजा और सोनम दोनों शादी के बाद रिसेप्शन के दौरान काफी खुश दिख रहे हैं। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि मंच का संचालन कर रहा शख्स दोनों से कुछ सवाल करता है और एक दूसरे को वचन दिलाता है।

इजरायल का ईरान पर घातक अटैक, खामेनेई के करीबी और नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को भी मार गिराया, पीएम नेतन्याहू बोले- खामेनेई की हत्या के बाद ही जंग खत्म होगी

इस दौरान सोनम कहती है, ”मैं सोनम वचन देती हूं कि शादी के बाद ये अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाए, कहीं भी पार्टी करे, कहीं भी मुहंकाला करे, ये सवाल नहीं करूंगी कि कहां थे, कहां गए थे।

राजा को मॉडरेटर वचन दिलाता है। इसमें राजा कहता है कि मैं साल में एक बार वर्ल्ड टूर पर ले जाऊंगा। सोनम और राजा दोनों इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और खूब हंसते हैं।

पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ीः परमाणु बम की धमकी देने वाला ‘आतंकिस्तान’ अब भारत को लिख रहा चिट्ठियां, जानें इसके पीछे की असली वजह

हत्या के मामले में पांच लोगों की हुई है गिरफ्तारी

आपको बता दें कि पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी उसके प्रेमी राज कुशलवाहा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार (17 जून) को पुलिस राज कुशवाहा को छोड़कर अन्य 4 आरोपियों को उस जगह ले गई, जहां पर शिलॉन्ग में राजा की हत्या हुई थी। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन किया। यहां फोरेंसिक डिपार्टमेंट और एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद रहीं।

मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव, छाती-गर्दन पर घोंपता रहा चाकू

मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा- जांच अधिकारी हत्या का कारण केवल लव ट्राएंगल ही नहीं मान रहे हैं। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पैदा कर ले। हम इस हत्या के सभी संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

नाम- शुभम कुमार, उम्र- 25 वर्ष, पेशा- सिक्योरिटी गार्ड… इंस्टा पर लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल बनाकर न्यूड वीडियो कॉल के जरिए खेल रहा था सेक्सटॉर्शन का ‘घिनौना खेल’

राजा की हत्या से पहले के दो वीडियो वायरल

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के सोहरा में हत्या से पहले के दो वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में सोनम आगे चलती दिख रही है जबकि राजा उसके पीछे है।

दूसरे वीडियो में तीन अन्य लोग ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं। दावा है कि ये तीनों राजा की हत्या के आरोपी विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत हैं। इनमें से विशाल का चेहरा साफ नजर आ रहा है जबकि आनंद और आकाश अपना मुंह छिपाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

ये दोनों ही वीडियो फोटोग्राफर देव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। देव का पूरा नाम देवेंदर सिंह है। वे हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। फेसबुक पर इसी नाम से आईडी है।

‘मोदी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं…’ अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सुब्रमण्यम स्वामी का फूटा गुस्सा, मोदी-शाह से मांगा इस्तीफा, इस पूर्व पीएम का दिया उदाहरण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *