कांग्रेस की बैठक में उठी मुस्लिम जिला अध्यक्ष की मांग, MLA आरिफ मसूद ने कहा- कम से कम 5 होने चाहिए
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस, जिला और ब्लॉक अध्यक्ष की नए सिरे से नियुक्ति करने की कवायद में जुटी हुई है। जिलों में अध्यक्ष के चेहरों को लेकर भी सियासत जारी है। इस बीच विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल में मुस्लिम अध्यक्ष बनाने की मांग कर दी।
दरअसल, कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन की बैठक चल रही थी। AICC पर्यवेक्षक यशोमति ठाकुर सभी से चर्चा कर रही थीं। इस दौरान विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कम से कम 4 से 5 जिला अध्यक्ष मुस्लिम होने चाहिए।
बता दें कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि पार्टी जून के बाद अपने जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H