किसानों से जुड़ी बड़ी खबर: समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी सरकार, सीएम डॉ मोहन ने दी जानकारी, इस दिन से शुरू होगा पंजीयन
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एमपी में 19 जून से मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू होगा।
प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जहरीली मूंग और समर्थन मूल्य पर खरीदी का विवाद खत्म हो गया है। डॉ मोहन यादव की सरकार समर्थन मूल्य पर मंगू की खरीदी करेगी। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें: MP में मूंग खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट: सीएम डॉ मोहन का बयान आया सामने, जानें क्या कुछ कहा…
सीएम ने बताया कि मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारम्भ होगा। इस संबंध में मेरी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई है। उपार्जन के लिए राज्य की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: मूंग खरीदी को लेकर MP में सियासत: जीतू पटवारी बोले- कृषि मंत्री की छाती पर मूंग दलेंगे, वीडी शर्मा का जवाब- कांग्रेस का काम ही भड़काना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H