MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में बड़ा फैसला, राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपियों का कबूलनामा, कोरोना योद्धा फिर सेवाएं देने को तैयार, खुजराहो में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 10 जून क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव कैबिनेट बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में ट्रांसफर के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना को मंजूरी दी गई है। वहीं राज्य के चार जिलों में वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर: सरकार ने फिर बढ़ाई ट्रांसफर की तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों का कबूलनामा

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। चारों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। राजा की हत्या के वक्त सोनम भी मौके पर ही मौजूद थी। आरोपियों ने बताया कि राज ने पूरी ट्रिप पर खर्ज करने के लिए 40 से 50 हजार रुपये दिए थे। पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया है कि राजा पर उसने ही पहला वार किया था। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना योद्धा फिर सेवाएं देने तैयार

मध्यप्रदेश में कोरोना की दस्तक और पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कोरोना योद्धा अपनी सेवाएं देने को फिर से तैयार है। सरकार द्वारा नौकरी से निकाले जाने के बाद फिर से अपनी बहाली को लेकर प्रयासरत है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सभी कोरोना योद्धा सैकड़ों की संख्या में कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ के बैनर तले स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिलने भोपाल पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर

किसान से 2 करोड़ की ठगी

राजधानी भोपाल के एक किसान की कृषि भूमि फर्जीवाड़े से हड़प ली गई। आरोप है कि ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स नामक फर्म के संचालकों ने न केवल किसान को बहला-फुसलाकर रजिस्ट्री कराई, बल्कि भुगतान का झांसा देकर करीब दो करोड़ रुपए की रकम भी हड़प ली। मामले के खुलासा होने के बाद प्रॉपटी डीलर राजेश शर्मा के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। पढ़ें पूरी खबर

खदान में 2 बच्चों के शव मिलने से सनसनी

राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में सोमवार दोपहर एक खदान में दो बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ये दोनों बच्चे रविवार सुबह से लापता हो गए थे। 13 साल का मोहित और 9 साल का केशव हैंडपंप से पानी भरने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। पढ़ें पूरी खबर 

प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

 मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पायलट ट्रेनिंग प्लेन की खजुराहो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस विमान में पायलट के साथ ट्रेनर सवार था. दोनों सुरक्षित हैं. पढ़ें पूरी खबर

नहीं रही ‘मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व’

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) को आबाद करने वाली करिश्माई बाघिन टी-2 नहीं रही. इस बाघिन को ‘मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व’ कहा जाता था. जिसका शव 28 मई को उत्तर वन मंडल के अमरझाला बीट में मिला था. तब उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. लेकिन अब प्रबंधन ने रिकार्ड के जरिए से इसकी पहचान टी-2 के रूप में की है. वह वहीं टी-2 बाघिन थी, जिसने PTR को बाघों से गुलजार किया था. पढ़ें पूरी खबर

अंबेडकर प्रतिमा विवाद मामला पहुंचा दिल्ली

मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर सियासी संग्राम जारी है। इसी कड़ी में अंबेडकर प्रतिमा विवाद का मामला अब दिल्ली पहुंच गया है। मामले को लेकर दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं और ग्वालियर के नेताओं के बीच बड़ी बैठक हुई है। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा

‘पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा’ में हुए फर्जीवाड़े के बाद अब पुलिस एक्शन मोड पर है. पिछले दिनों पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स और उसके जगह पर परीक्षा देने वाले युवक को गिरफ्तार किया था. वहीं आज मंगलवार को पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ा है. जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिन पर एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है. पढ़ें पूरी खबर

गड़बड़ी छिपाने वेयरहाउस में लगाई थी आग

मध्यप्रदेश के जबलपुर वेयरहाउस अग्निकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आग लगी नहीं बल्कि वेयरहाउस में करोड़ों की गड़बड़ी छिपाने लगाई गई थी। जांच समिति की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *