अतिथि शिक्षकों की पेंडिंग सैलरी के लिए 1.95 करोड़ जारी


मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा अतिथि शिक्षकों की पेंडिंग सैलरी का पेमेंट करने के लिए 1.95 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। एडिशनल डायरेक्टर फाइनेंस श्री संजय कुमार द्वारा इसकी विधिवत सूचना जारी कर दी है और सभी संबंधित अधिकारियों को सैलेरी पेमेंट करने एवं पेमेंट कंफर्मेशन के लिए आदेशित किया है। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य के लिए निर्देश

श्री संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि, यह आवंटन विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भेजे गए मांग पत्र के आधार पर किया गया है। अतिथि शिक्षकों को उनकी पेंडिंग सैलरी का पेमेंट 3 दिन के अंदर हो जाना चाहिए। यदि अतिथि शिक्षकों को उनका पेंडिंग पेमेंट नहीं मिला तो संबंधित संकुल प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। पेमेंट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखपाल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

कितने जिलों की अतिथि शिक्षकों के लिए पेमेंट जारी किया गया

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा रीवा, नरसिंहपुर, सतना, टीकमगढ़, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, सागर, नीमच, खंडवा, दतिया, पन्ना, छतरपुर, रतलाम, अलीराजपुर, शिवानी, अनूपपुर, सिंगरौली, छिंदवाड़ा जिलों के अतिथि शिक्षकों के लिए पेंडिंग पेमेंट जारी किया गया है। यहां क्लिक करके GFMS पोर्टल पर अपलोड आवंटन आदेश पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। अतिथि शिक्षकों से संबंधित समाचारों के लिए कृपया पढ़ते रहिए भोपाल समाचार।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *