Madhya Pradesh – पॉलीटेकनिक कॉलेज मे एडमिशन लेकर इंजीनियर बनने का सुनहरा अवसर द्वितीय चरण


शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज,मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से न्यूनतम 10 वी उत्‍तीर्ण छात्राें को प्रथम वर्ष एवं 12 वी गणित समु‍ह/ ITI के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश देकर, शासकीय/अर्द्ध शासकीय/ मल्‍टी नेशनल कंपनियों हेतु इंजीनियर बनने का सुनहरा अवसर प्रदान कराता है, प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है, जो दिनांक 17 जून 2025 रात्री 11 बजे तक चलेगी। संंस्‍था में सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्‍ट्रानिक्‍स एण्‍ड टेली कम्‍युनिकेशन ब्रांंच संचालित है। 

वर्तमान समय में स्किल्‍ड युथ पावर की राष्ट्रिय/अंर्तराष्ट्रीय स्‍तर पर अत्‍यधिक मांग है, इस हेतु संस्‍था में को‍डिंग स्‍कील बढ़ाने हेतु कोडिंग लैब तथा अंर्तराष्ट्रीय मांग अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विदेशी भाषा सीखाने की ओर भी कार्य किया जा रहा है। शासन की मंशानुरूप संस्‍था में छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अलावा हुनर, दक्ष, दिशा, कुबेर, रिश्‍ता, सुभाष, पुनर्जनी, इम्‍ब्रेसिंग स्‍कील आदि इनीशिएटीव पर कार्य किया जाकर उनके शैक्षिक, बौद्धिक एवं कलात्‍मक विकास को भी बढाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राचार्य बी एस जमरा ने बताया कि इच्‍छुक छात्र/छात्राएं अधिक से अधिक संख्‍या में प्रवेश हेतु रजिस्‍ट्रेशन कर इंजीनियर बनने का सपना साकार कर सकते है एवं अपना बेहतर भविष्‍य बना सकते है। 

शासन द्वारा इस सत्र से पॉलीटेकनिक डिप्‍लोमा में अध्‍ययन करते हुए विद्यार्थी द्वितीय वर्ष तक पास होता है, तो उसे एससीवीटी सर्टिफिकेट प्रदाय किया जाना एवं एनइपी के तहत 12 वी उत्‍तीर्ण के समकक्ष मान्‍य किया जाना प्रस्‍तावित है। इच्‍छुक छात्र/छात्राए अपना रजिस्‍ट्रेशन एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क पर जाकर अथवा डीटीई काउंसलिंग पोर्टल पर स्‍वयं कर सकते है अथवा संस्‍था में अपने दस्‍तावेज के साथ उपस्थित होकर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 9617240963, 7999932947, 9827843602 पर सम्‍पर्क कर सकते है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *