IAS नियाज खान का BJP सांसद ने किया समर्थन: कहा- जो जीव बोल नहीं सकते उनकी हत्या नहीं होनी चाहिए, पर्यावरण दिवस पर संकल्प लें


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बकरीद से पहले कुर्बानी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी व लोक निर्माण विभाग में उप सचिव नियाज खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसका भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर हम संकल्प लें कि जो जीव बोल नहीं सकते, उनकी हत्या नहीं होनी चाहिए।

बड़ा तालाब बचाने के लिए करूंगा यात्रा- आलोक शर्मा

विश्व पर्यावरण दिवस से भोपाल के बड़े तालाब को बचाने का अभियान शुरू किया गया है। भोपाल से लोकसभा सांसद आलोक शर्मा ने फैलाएं, प्रदूषण मिटाएं, हम सब मिल, भोजताल बचाएं अभियान की शुरुआत की। आलोक शर्मा ने कहा कि बड़ा तालाब बचाने के लिए चारों तरफ की यात्रा करूंगा। 7 दिन तालाब की 57 किलोमीटर की पदयात्रा करूंगा। तालाब के चारों तरफ रहने वाले लोगों से चर्चा करूंगा। बड़े तालाब का कर्ज चुकाने का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें: ‘पशुओं का खून बहाना कहीं से उचित नहीं’, बकरीद से पहले IAS नियाज खान का बड़ा बयान, कुर्बानी को लेकर कही ये बात

भाजपा सांसद बोले- नए सिरे से बनाना चाहिए भोपाल का मास्टर प्लान

उन्होंने कहा कि बड़े तालाब को साफ रखना, अतिक्रमण से मुक्त करना हमारा कर्तव्य होगा। बड़ा सिर्फ कोलंश नदी से नहीं बना बल्कि 365 जल श्रोत से बना है। बड़े तालाब के गहराई 50 फिट है, लेकिन अब सिर्फ 20 फिट रह गई है। राजा भोज के भोजताल को बचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाएंगे। हमने सरकार की अलग अलग रिपोर्ट पढ़ी है। बड़ा तालाब में आसपास फार्म हाउस नहीं बन सकते। सांसद ने कहा कि नए सिरे से भोपाल का मास्टर प्लान बनाना चाहिए। चारों तरफ पाथवे बनना चाहिए। बड़े तालाब को लेकर एक समिति गठन करेंगेष पुराने तालाब को पूरकर उस पर अस्पताल बनाए गए है। हमें अतिक्रमण की कार्रवाई हटाना होगा।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने लगाया सिंदूर का पौधा: विश्व पर्यावरण दिवस पर उज्जैन में किया पौधारोपण, प्रदेशवासियों को दिया ये संदेश

बीजेपी सांसद ने किया समर्थन, IAS नियाज खान ने कही थी ये बात

वहीं भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने आईएएस निजाय खान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जीवों की हत्या से हमें बचाना चाहिए। पर्यावरण दिवस पर हम संकल्प लें कि जो जीव बोल नहीं सकते, उनकी हत्या नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि IAS अफसर नियाज खान ने बकरीद से पहले दो अलग-अलग पोस्ट किया हैं। उन्होंने लिखा है कि यह धरती केवल मनुष्यों के लिए नहीं है। पेड़, पौधे, जीव जंतु इन सबका भी अधिकार है। इन सबकी भी रक्षा होना चाहिए। वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा कि पशुओं का खून बहाना कहीं से कहीं तक उचित नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *