RGVP BHOPAL में M.Tech Admission 2025-26 के लिए आवेदन शुरू, पूरी प्रक्रिया जानिए
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV Bhopal) एवं Directorate of Technical Education (DTE), Madhya Pradesh द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए AICTE approved M.Tech Courses में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये एडमिशन प्रक्रिया Engineering और Technology क्षेत्र में स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा के लिए है।
Available M.Tech Programs
1. M.Tech in Energy Technology
2. M.Tech in Energy and Environmental Engineering
यह कोर्स विशेष रूप से Green Energy, Sustainable Development और Industry-Oriented Curriculum को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं, जिससे छात्रों को Career in Renewable Energy और Environmental Engineering जैसे क्षेत्रों में बेहतर अवसर मिल सकें।
**Admission Schedule (Three Rounds)
Round 1 – Only for GATE Qualified Candidates
Online Registration: 10 जून से 30 जून 2025 (रात 11:45 बजे तक)
Reporting to College: 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025
Round 2 – Based on GATE Score & Graduation Marks
Online Registration: 10 जुलाई से 19 जुलाई 2025 (रात 11:45 बजे तक)
Reporting to College: 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025
Round 3 – College Level Counselling
Online Registration: 2 अगस्त से 14 अगस्त 2025
Reporting to College: 6 अगस्त से 14 अगस्त 2025
सभी रजिस्ट्रेशन DTE की आधिकारिक वेबसाइट पर करना अनिवार्य है।
Eligibility Criteria
Qualification: Engineering या Technology में 4 साल की ग्रेजुएट डिग्री
Minimum Marks:
General Category: 50%
SC/ST/OBC (MP): 45%
Preference: GATE qualified candidates को प्राथमिकता दी जाएगी।
Scholarship & Reservation
SC/ST/OBC (MP) छात्रों को सरकारी नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप
EWS Category को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा
नोट: यह एक सुनहरा मौका है उन छात्रों के लिए जो Renewable Energy, Climate Change Solutions और Environmental Innovation में करियर बनाना चाहते हैं।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।