महारानी अहिल्याबाई होलकर: 300 वां जयंती वर्ष मना रहा संपूर्ण देश- शिवप्रकाश


भोपाल। पुण्यश्लोक महारानी अहिल्याबाई होल्कर 31  मई 1725 को अहमदनगर (अहिल्या नगर) के नाम से प्रसिद्ध जनपद के चौंडी गांव में जन्मी थी। यह वर्ष उनके जन्म का त्रिशताब्दी वर्ष है l उनके सुशासन, लोक कल्याणकारी नीतियों एवं आसेतु हिमाचल सांस्कृतिक उत्थान के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनका 300 वाँ जयंती वर्ष संपूर्ण देश मना रहा है। समाज जीवन में सक्रिय अनेक सामाजिक संगठनों ने इस कार्य को बड़े उत्साहपूर्वक संपन्न किया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में 21 मई से 31 मई तक 10 दिवसीय अभियान लोकमाता अहिल्याबाई  की स्मृति को समर्पित किया है। 

महारानी अहिल्याबाई होलकर के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं उनके प्रेरणा प्रद जीवन से प्रेरित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग़रीब कल्याण की योजनाओं एवं “विकास से विरासत” के उनके संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे है। बौद्धिक  संवाद, प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएँ, मंदिरों व घाटों की स्वच्छता, आरती एवं शोभायात्राओं के माध्यम से यह कार्य संपन्न हो रहा है । राज्यों की सरकारे  एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा भी अनेक योजनाओं एवं संस्थाओं का नाम महारानी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर किया गया है ।

पश्चिमी विद्वानों ने भारत के संबंध में दुष्प्रचार करते हुए कहा कि “हिन्दु शासन व्यवस्था अराजक थी” ,  जेम्स मिल ने  लिखा था कि “भारत नैतिक रूप से खोखला और स्वार्थी समाज था जो शासन योग्य नहीं था”। जबकि पश्चिमी देशों में धर्म के नाम पर भीषण अत्याचार हो रहे थे । तब भारत में महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने लोक कल्याणकारी धर्मराज्य की स्थापना की थी ।

 भारत में धर्म एक व्यापक कल्पना है l जो आर्थिक एवं नैतिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है । धर्म व्यक्तिगत जीवन में अर्थोपार्जन एवं मानवीय गुणों के विकास से लेकर मोक्ष तक का मार्ग सिखाता  है। वहीं शासनकर्ताओं के लिए आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने वाली नीतियों एवं योजनाओं तथा व्यक्तिगत जीवन में परस्पर आत्मीय  व्यवहार, समाज , प्रकृति आदि के साथ अपना संबंध सिखाता  है। इसी को ऋषि कणाद  द्वारा वैशेषिक सूत्र में कहा गया है कि :

“यतो अभ्युदय नि:श्रेयस सिद्धि: स धर्म:”

जो समाज में अभुदय ( भौतिक उन्नति) , निश्रेय ( आध्यात्मिक उन्नति) सिखाता है वही धर्म है।

भारत में धर्म के आधार पर चलने वाले शासन को ही आदर्श शासन माना गया है। जिसमें सभी सुखी एवं निरोगी हो । अर्थात भौतिक दृष्टि से आर्थिक समृद्ध , सभी को स्वस्थ जीवन प्रदान करने वाली नीतियाँ, परस्पर प्रेम, भय रहित वातावरण, सभी अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें ऐसा वातावरण ही आदर्श राज्य का उदाहरण बना । ऐसा योग्य शासन प्रभु श्री राम ने दिया, इसलिए रामराज्य सभी के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय राज्य हो गया । रामराज्य के इसी आदर्श का पालन करने का प्रयास सम्राट विक्रमादित्य, राजा भोज, सम्राट हर्षवर्धन जैसे अनेक राजाओं ने किया । विदेशी आक्रमणों के समय इन्हीं मूल्यों की रक्षा करने के लिए महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज सरीखे शासनकर्ताओं ने अपने प्राण को न्योछावर कर दिया ।  300 वर्ष पूर्व महारानी अहिल्याबाई होल्‍कर भी इन्हीं शाश्वत मूल्यों का पालन करने वाली महारानी थी ।

महारानी अहिल्याबाई ने अपने ससुर की मृत्यु के पश्चात 1967 में मालवा राज्य का शासन संभाला। नर्मदा के प्रति भक्ति, व्यावसायिक एवं सामरिकता से उन्होंने अपनी राजधानी नर्मदा के तट पर महेश्वर को बनाया । 28  वर्ष उन्होंने अपनी मृत्यु पर्यन्त यह शासन सत्ता संभाली । किसानों के विकास की योजनाएं , भूमिहीन किसानों को भूमि प्रदान करना , जनजातीय विकास , अपने शासन को अपराध मुक्त करना , रोजगारपरक अर्थनीति , महिला सशक्तिकरण उसके लिए महेश्वरी साड़ी का निर्माण एवं सैनिक कल्याण उनके शासन की विशेषताएँ थीं । 500 महिलाओं की सैनिक टुकड़ी का निर्माण कर एक महिला फौज भी उन्होंने तैयार की थी । महेश्वर साड़ी आज भी उनकी महिला केंद्रित उद्योग नीति को दर्शाती है ।प्रजा के प्रति वात्सल्य भाव के कारण उन्हें जनता ने लोकमाता की उपाधि प्रदान की थी ।

अपने राज्य की आर्थिक उन्नति के साथ-साथ भारत के सांस्कृतिक उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है । मालवा राज्य की महारानी होने के बाद भी सांस्कृतिक उत्थान का कार्य उन्होंने आसेतु हिमाचल किया । जो उनकी अखिल भारतीय दृष्टि को प्रकट करता है । सभी धाम , सभी ज्योतिर्लिंग , समस्त शक्ति पीठ सहित असंख्य मंदिरों का निर्माण , नदियों के घाटों का निर्माण , यात्रियों के रुकने के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था यह उनके द्वारा होने वाले अतुलनीय कार्यों की शृंखला है । हिमालय में स्थित बद्रीनाथ , केदारनाथ, काशी स्थित भगवान श्री विश्वनाथ , सोमनाथ , द्वारिका, पुरी जगन्नाथ, रामेश्वरम, सभी के पुनर्निर्माण में उनकी भूमिका है। देश भर में उनके द्वारा कराए गए इन कार्यों की संख्या लगभग 12500  से अधिक है । इसका भी वैशिष्ट्य है कि यह कार्य उनको प्राप्त स्वयं की सम्पत्ति से कराया राजकोष से नहीं । संस्कृत पाठशाला का प्रारंभ एवं विद्वानों का सम्मान उनकी शिक्षा के प्रति गहरी रुचि को प्रकट करता है । शिवकामिनी अहिल्याबाई अपने शासन को शिव का शासन मानती थी । इस कारण उनकी शासन मुद्रा पर उनका नाम नहीं अपितु “श्री शंकर: आज्ञे वरुण:” अंकित था । वह सर्वस्व त्यागी भाव से प्रजा सेवा ही प्रभु सेवा मानकर अपना शासन चलाती थीं । विदुर नीति में अच्छे राजा का वर्णन करते हुए कहा है –

“चक्षुषा मनसा वाचा कर्मणा च चतुर्विधम् ।
प्रसादयति यो लोकं तं लोको नु प्रसीदति” ll

जो राजा नेत्र ,मन , वाणी और कर्म इन चारों से प्रजा को प्रसन्न करता है प्रजा उसी से प्रसन्न रहती है । इन्ही गुणों के कारण महारानी अहिल्याबाई होलकर को “पुण्यश्लोक” उपाधि से विभूषित किया गया ।

महारानी अहिल्याबाई की 300 वीं जयंती पर हम सुशासन एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण के केंद्र बनकर विश्वकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हों । यही लोकमाता अहिल्याबाई के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *