राहुल गांधी ने खंडवा गैंगरेप मामले में जताया दुख: पीड़िता के बेटे से मोबाइल पर की बात, घटना की ली जानकारी
इमरान खान, भोपाल/खंडवा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के खंडवा गैंगरेप मामले में दुख जताया हैं। वहीं उन्होंने पीड़िता के बेटे से मोबाइल पर बात भी की और पूरी घटना की जानकारी ली है। कांग्रेस ने राहुल गांधी की बातचीत का वीडियो जारी किया है। वहीं आज विक्रांत भूरिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।
दरअसल, खंडवा में 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। महिला पड़ोस के ही घर में बेहोशी की हालत में मिली थी। गैंगरेप के बाद महिला के निजी अंग को भी चोट पहुंचाई गई। इसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: खंडवा गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा: पीएम रिपोर्ट में ज्यादा खून बहने और गुप्तांग में क्षति की बात आई सामने, कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। महिला की मौत का कारण बहुत ज्यादा खून बह जाना और गुप्तांग में क्षति होना बताया गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और अलग-अलग टीम बनाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया था कि महिला की निजी अंग में घाव के निशान है। अब यह जांच की जा रही है कि आरोपियों ने किस तरह महिला के साथ दरिंदगी की।
ये भी पढ़ें: Khandwa Gang Rape Case: कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, कांग्रेस ने की फांसी की मांग
आरोपियों ने क्या किसी बाहरी ऑब्जेक्ट से चोट पहुंचाई या अपने हाथों से उसके अंदरूनी भागों को चोट पहुंचाया है। पुलिस इस पर एक्सपर्ट से भी राय ले रही है। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में जल्दी से जल्दी आरोपियों को सजा मिले इस दिशा में काम किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H