Business ideas – 50 ज्यादा बिजनेस अपॉर्चुनिटी जिन्हें पीएम मोदी सपोर्ट कर रहे हैं
सबसे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किया गया यह समाचार पढ़िए, ” आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बीच 24 मई, 2025 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन (आईसीएचआई) के तहत एक समर्पित पारंपरिक चिकित्सा मॉड्यूल पर काम की शुरुआत का प्रतीक है।” अब मैं आपको बताता हूं कि इस समझौते के तहत क्या परिवर्तन होगा और इसके कारण कितने प्रकार की बिज़नेस अपॉर्चुनिटी पैदा होगी, आप इनमें से अपने लिए किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
GOI-WHO ICHI से क्या बदल जाएगा
WHO के एक प्रोजेक्ट है जिसका नाम है ICHI (International Classification of Health Interventions)। इसका काम यह है कि दुनिया में जो-जो इलाज और चिकित्सा तरीके अपनाए जाते हैं, उन्हें एक वैश्विक सूची (global database) में दर्ज करना। अब इस नई पहल से भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को भी उसी वैज्ञानिक सूची में जगह मिलेगी। मतलब अब आयुर्वेद, योग थेरेपी, सिद्ध, यूनानी, और पंचकर्म आदि को भी दुनिया के देशों में एक वैज्ञानिक और Standardized इलाज के रूप में माना जाएगा।
इस समझौते से क्या फायदा होगा
- दुनिया भर के मरीज हमारे यहां इलाज करने आ सकते हैं और हम दुनिया भर में इलाज करने जा सकते हैं। प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
- इलाज का पारदर्शी बिलिंग सिस्टम बन पाएगा।
- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों का इलाज होने लगेगा।
- अस्पतालों में डॉक्यूमेंटेशन, रिसर्च और मैनेजमेंट बेहतर होगा।
इस समझौते के कारण 50+ Business Opportunity
यह सब कुछ पहले भी होता था लेकिन अब तक इसमें पैसा नहीं था। WHO से मान्यता नहीं थी इसलिए मरीज को सरकारी योजनाओं से लाभ भी नहीं मिलता था। अंतरराष्ट्रीय बाजार से खुली डिमांड नहीं मिल पाती थी। अब तक आयुष चिकित्सा पद्धति दुनिया की मुख्य धारा में नहीं थी, लेकिन आज के बाद होगी। प्रधानमंत्री ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है। अगले दो-तीन सालों में इसका बड़ा असर दिखाई देगा। इसके तहत 8 श्रेणियां में 50 से ज्यादा प्रकार के बिजनेस किए जा सकते हैं। आप अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार किसी भी बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं।