आयुक्त मैडम, GFMS 3.0 PORTAL में गड़बड़ी है, SSS-2 Maths का स्कोर नहीं आ रहा है
प्रति, श्रीमान आयुक्त महोदय, लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल (मप्र) महोदय जी, निवेदन है कि GFMS PORTAL पर योग्यता अपडेट करने पर BCA (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) जो कि ग्रेजुएशन की डिग्री है जिसमें सन 2011 तक प्राप्त सभी डिग्री में गणित, फिजिक्स एवं कम्प्यूटर मैन सब्जेक्ट होते थे, परन्तु वर्तमान में BCA में सभी कम्प्यूटर के विषय होते है, पोर्टल पर केवल BCA के विषय ना दर्शाते हुए केवल विषय के स्थान पर भी BCA (BCA) ही लिख दिया गया।
जिससे जिन अतिथि शिक्षक साथियों ने 2011 में और उससे पहले जो BCA ग्रेजुएशन पूर्ण किया था, उनकी योग्यता अपडेट नहीं हो रही जिससे स्कोर कार्ड में SSS-2 Maths का स्कोर नहीं आ रहा है, जिससे ऐसे सभी अतिथि शिक्षकों को जो गणित विषय से सेवाएं देने का अवसर नहीं मिल रहा है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे पत्र को देख मेरी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। पूर्व में भी मेरे द्वारा मेल और पोस्ट के माध्यम से विभाग को पत्राचार किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आईं। पत्र लेखक: पंकज कुमार, अतिथि शिक्षक, जिला मन्दसौर (मप्र)।
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Khula Khat पर क्लिक करें।