MP Morning News: सीएम डॉ मोहन यादव आज इन कार्यक्रम में होंगे शामिल, नई दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री, समग्र पोर्टल 26 मई तक रहेगा बंद, भोपाल के 50 इलाकों में बिजली रहेगी गुल


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झाबुआ, भिंड, ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम भिंड के लहार में करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे दिल्ली भी जाएंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव का सुबह 11.10 बजे गोपालपुर हवाई पट्टी, झाबुआ आगमन होगा। 11.45 बजे ग्राम दोतड़ में विवाह समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 1.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से 2.40 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से 3.15 बजे भिंड के लहार पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। आभार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

नई दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री

इसके बाद शाम 6.10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आगमन होगा। 6.40 बजे ग्वालियर के इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट में शादी समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं रात 8.20 बजे मुख्यमंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और यही रात्रि विश्राम भी करेंगे।

समग्र पोर्टल 22 से 26 मई तक अस्थाई रूप से रहेगा बंद

मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से संचालित समग्र पोर्टल और इससे संबंधित समस्त एप्लिकेशंस (Samagra / SPR / BPL / Web Services) के लिए सर्वर संधारण और सुधार कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस गतिविधियों के लिए समग्र पोर्टल को 22 मई शाम 7 बजे से लेकर 26 मई 2025 सुबह 8 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सर्वर मेंटेनेंस के बाद समग्र एप्लिकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को समग्र एप्लिकेशन सॉफ्टवेर से और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

भोपाल के 50 इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

भोपाल में आज करीब 50 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस के चलते 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक तुलसी परिसर, क्रिस्टल कैम्पस, अभिनव होम्स, सांई कॉलोनी, सूरज कुंज एवं आसपास के इलाके, सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप, सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क, सांईनाथ कॉलोनी, एजी क्लासिस, नेताजी हिल्स एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक डेयरी स्टेट, ओम नगर, सेवन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, सिटी वॉक, बिसनखेड़ी खुर्द, शारदा विहार, केरवा पंप, मेंडोरा, कृषि संस्थान एवं आसपास बिजली बंद रहेगी।

इन इलाकों में भी पड़ेगा असर

वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रिगारिया कॉलोनी, प्रेम कुटी, गुरबक्श की तलैया एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक हथाईखेड़ा, ऋषिपुरम्, आईवीआरआई कॉलोनी, कॉर्पोरेट कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी एवं आसपास के इलाके, सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक सनखेड़ी, सिद्धी सैफरान सिटी, राजहर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रोहित नगर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति इन्क्लेव एवं आसपास, दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक लक्ष्मी नगर, सुंदर नगर, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी, कल्पना नगर एवं आसपास बिजली कटौती होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *