Elephant Rescue Video : 3 लोगों की जान लेने वाले जंगली हाथी का रेस्क्यू, इतने गजराज की ली गई मदद
संजय विश्वकर्मा, उमरिया. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तीन ग्रामीणों की जान लेने वाले एक हाथी का रेस्क्यू कर लिया गया है. उसे सीधी के संजय टाइगर रिजर्व से उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया जा रहा है. वहीं रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आज बुधवार को संजय टाइगर रिजर्व के कुरमाड़ बीट से हाथी का वन विभाग ने रेस्क्य किया है. इसके लिए मुकुंदपुर टाइगर सफारी, संजय टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 100 से अधिक फील्ड स्टाफ, अधिकारियों और 6 विभागीय हाथियों की मदद ली गई. जबकि दूसरे हाथी के तलाश में सर्चिंग अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें- हाथियों के हमले में 3 ग्रामीणों की मौत: तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे, CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, 25-25 लाख सहायता राशि का किया ऐलान
बता दें कि 19 मई को उमेश कोल, देवगनिया बाई और मोहनलाल पटेल पास के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. तभी जंगल में विचरण कर रहे दोनों हाथियों ने उस पर हमला कर दिया था, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों ने परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि का ऐलान भी किया था.
देखें रेस्क्यू का वीडियो:-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H