AIIMS BHOPAL ने पोस्टपोन किए वॉक-इन इंटरव्यू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने वॉक इन इंटरव्यू जो 19th और 20th मई को होने वाले थे, अचानक स्थगित कर दिए।
कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर नियुक्तियां होने वाली थी
यह इंटरव्यू Medical Physicis के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराए जाने वाले थे। वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर नियुक्तियां होने वाली थी। ये पद न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग एवं रेडियोथैरेपी विभाग के पोजिशंस को भरने के लिए आयोजित कराए जाने वाले थे। यह इंटरव्यू कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन्स के कारण पोस्टपोन किए गए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार, दस्तावेज़ सत्यापन दिनांक 19 मई 2025 को एवं वॉक-इन इंटरव्यू दिनांक 20 मई 2025 को आयोजित किए जाने थे। किन्तु अब ये कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
अब यह वॉक इन इंटरव्यू कब लिए जाएंगे इसकी कोई सूचना अभी AIIMS भोपाल ने नहीं दी है। नई तिथियों की घोषणा शीघ्र ही एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। यह निर्णय कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, एम्स भोपाल की स्वीकृति से लिया गया है।
विनम्र अनुरोधकृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कनिका सिंह।