MP के पूर्व विधायक गिरफ्तार: एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेशी, ये है पूरा मामला
मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। आइए जानते है आखिर मामला क्या है..?
अशोकनगर के चंदेरी से पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गोपाल सिंह चौहान ने यादव समाज पर विवादित टिप्पणी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने बामौरकला थाना के बरतुला गांव से पूर्व MLA को हिरासत में लिया है। गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा को ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करेगी। अशोकनगर पुलिस भारी दलबल के साथ ग्वालियर लेकर रवाना हो गई है।
ये भी पढ़ें: ‘बलि सिंह को हाथ लगाया तो एक गोली में 6-6 यादव मरेंगे’, पूर्व विधायक ने कहा- सिंधिया से भी नहीं डरा, Video Viral होने पर मचा बवाल
अशोकनगर के एसपी विनीत जैन ने बताया कि चंदेरी थाने में कल शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि पूर्व विधायक गोपाल सिंह ने यादव समाज के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की थी। उन्होंने धमकी जैसे अंदाज में कुछ बोला था। इस पर 196 BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी क्रम में गिरफ्तारी के लिए सुबह से पुलिस टीम लगी हुई थी। वे बचने के लिए शिवपुरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते से उन्हें गिरफ्तार किया गया। चंदेरी थाना प्रभारी पूर्व विधायक को ग्वालियर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H