भारत-पाक जंग के बीच बड़ी लापरवाही: एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा के लिए समय पर नहीं पहुंचे पुलिसकर्मी, इन पर गिरी गाज
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत-पाक में टेंशन के बीच ग्वालियर में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई है। देर रात एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा के लिए समय पर न पहुंचने पर 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही 13 पुलिस वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
SSP ने चेक किया रिस्पांस टाइम
दरअसल, ग्वालियर SSP ने बीती रात 1 बजकर 40 मिनट पर रिस्पांस टाइम चेक किया गया। आला अधिकारी यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस कितने समय पर एक्शन लेती है। इसके लिए सभी को अचानक महाराजपुरा थाना पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कई पुलिसकर्मी सजग रहने में विफल हो गए।
समय पर पहुंचे 78 पुलिसकर्मी
SSP के निर्देश के बाद 78 पुलिसकर्मी समय पर थाना पहुंच गए। लेकिन 13 पुलिसवाले देर से पहुंचे जिसके बाद उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वहीं समय पर न पहुंचने वाले 03 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इसी के साथ 6 लोगों को को परनिंदा की सजा दी गई है।
इन पर गिरी गाज
हवलदार ओमकार सिंह, आरक्षक विकास शर्मा और पंकज कुमार को लाइन अटैच किया गया।
आरक्षक संजय बघेल,गुरदेव सिंह,नीरज तोमर, रामवीर गुर्जर,हरिओम बघेल, प्रदीप यादव को परनिंदा की सजा दी गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H