मॉक ड्रिल से पहले उमा भारती का बड़ा बयानः पाकिस्तान को भारत के लोगों का संदेश, ‘अब तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर’ X पर कवि अग्निवेश शुक्ल की कविता किया पोस्ट


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारत सरकार द्वारा सात मई को पूरे देशभर में मॉक ड्रिल की घोषणा की है। मॉक ड्रिल से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया पर कवि अग्निवेश शुक्ल की कविता पोस्ट किया है। उमा भारती ने X पर लिखा- पाकिस्तान को भारत के लोगों का संदेश, कवि अग्निवेश शुक्ल जी के शब्दों में

1.केसर की क्यारी-क्यारी पर कुर्बानी का साया है, कश्मीरी फूलों को हमने अपना लहू पिलाया है,
उनकी तरफ आंख मत करना इसमें जोखिम जान का है,
उनकी तरफ पांव मत धरना ये रास्ता शमशान का है,
तेज कैंचिया लिए हुए हम घात लगाए बैठे हैं,
पर निकले तो चले न आना सरहद पार उड़ान पर,
अब के तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर।

2.अबके अपनी गलती का इतिहास नहीं दोहराएंगे,…

अब के वो समझौतों वाली चौंसर नहीं बिछाएंगे,
अब के अपनी विजयश्री अभिशाप नहीं करेंगे हम,
अब के लहू शहीदों का अपमानित नहीं करेंगे हम,
अब के जंग हुई तो पश्चाताप नहीं करना होगा,
किसी सिपाही की विधवा को सिंदूर के बलिदान पर,
अब के तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर।

3.करो युद्ध हम भी अखंड भारत का सपना सच कर लें,

सिंधु नदी के पावन जल से श्रद्धा की अंजलि भर लें,
करो युद्ध हम तुम्हें तुम्हारे ही शोणित में नहलाएं,
भारत माता को लौटा दें उसकी असली सीमाएं,…..
करो युद्ध इतिहास तुम्हारा इतना गहरे दफन करें,
कुत्ते तक पेशाब करेंगे जिन्ना की पहचान पर, (यह कवि के ही शब्द हैं मेरे शब्द हैं जय श्री राम लिखवा देंगे जिन्ना की पहचान पर) अब के तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *