Shocking Video: बच्ची के ऊपर से गुजरी वैन, लेकिन नहीं आई एक भी खरोंच, कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो

प्रीत शर्मा, मंदसोर। कहते हैं, जिसकी रक्षा ईश्वर करता है, उसका कोई विनाश नहीं कर सकता। यानी जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में देखने को मिला। जहां का मंजर देख लोगों की चीख पुकार निकल गई।
मामला बादरी गांव का है। जहां दो वर्षीय मासूम के ऊपर से वैन गुजर गई, लेकिन बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। दरअसल, गांव बादरी निवासी राकेश अहिरवार की पत्नी व परिजन बाइक से शहर की तरफ जा रहे थे। इस बीच दो वर्षीय बेटी दक्षिता अपनी मां के साथ जाने के लिए दौड़ी। बच्ची की दादी भी उसे पकड़ने के लिए पीछे भागी। तभी रोड पर एक तेज रफ्तार वैन आई, कोई कुछ समझ पाता तब तक वैन के आगे मासूम आ गई और टकराकर नीचे गिरी। इसके बाद गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई।
मौत पर खाकी डाल रही पर्दा! शख्स ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस घटना को बता रही हादसा
मौके पर कोहराम मच गया, लोगों की चीख पुकार मच गई। लेकिन जैसे ही मासूम को देखा, सभी की जान में जान आई। फौरन बच्ची को उठाया और उसी वैन से डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन भगवान का शुक्र है कि उसे खरोंच तक नहीं आई। बच्ची की ईश्वरीय रक्षा का यह CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H