Global Investors Summit-2025: GIS से IT सेक्टर को भी उम्मीद, संचालक ने जताई करोड़ों रुपए के निवेश आने की संभावना

हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025(Global Investors Summit-2025) का आयोजन होने जा रहा है। GIS को लेकर इंदौर के आईटी सेक्टर को भी कई उम्मीदें हैं। आईटी कंपनी संचालक के मुताबिक करोड़ों रुपए के निवेश आने की संभावना है।
आईटी कंपनी संचालक सावन लड्ढा के अनुसार, कई बड़ी कंपनियां इंदौर में निवेश करेगी तो स्टार्टअप और आईटी कंपनियों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही एंप्लॉयमेंट भी बढ़ने की संभावना है। आईटी कंपनी संचालक के मुताबिक लगभग 4000 करोड़ से ज्यादा का निवेश आ सकता है। जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इंदौर में दो नया आईटी पार्क भी बन रहे हैं। जिसको लेकर उम्मीद है की प्लग एंड प्ले के द्वारा कई बड़ी कंपनियां इंदौर और मध्य प्रदेश में निवेश करेगी।
ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप: यात्रियों को गाड़ी से नीचे उतारा, सर्च ऑपरेशन जारी
आईटी कंपनी में काम करने वाले एंप्लॉय का मानना है इन्वेस्टर समिट में कई बड़ी कंपनियां मध्य प्रदेश और इंदौर में निवेश करेगी। जिससे उन्हें जॉब के लिए हैदराबाद और बैंगलोर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही सैलरी स्ट्रक्चर भी उनका बढ़ेगा। जिससे आईटी सेक्टर में आने वाले युवाओं के लिए भविष्य में कई रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं। आईटी कंपनी में काम करने वाले एंप्लॉय को इन्वेस्टर इन्वेस्टर समिट से कई उम्मीदें हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H