MP TOP NEWS TODAY: नेता प्रतिपक्ष ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान, इंदौर को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाने की तैयारी, भीख लेने और देने वालों पर FIR, 7 साल के बच्चे का अपहरण, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 13 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP बनेगा ड्रोन निर्माण हब

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को ड्रोन निर्माण और प्रौद्योगिकी का प्रमुख हब बनाने के लिए समग्र कार्य योजना तैयार की गई है। राज्य सरकार ने ड्रोन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति-2025 को स्वीकृति दे दी है। इसमें ड्रोन के सुरक्षित और कुशलतम उपयोग के माध्यम से नवाचार, आर्थिक समृद्धि और रोजगार को बढ़ावा देने वाले विषयों एवं तथ्यों को शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

नेता प्रतिपक्ष ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पन्ना पहुंचे, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया। इस द्वारान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित आम जन से मुलाकात कर जनहित एवं ज्वलंत मुद्दों को जाना और उन्हें विधानसभा में उठाने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाने की तैयारी

इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों के तेज विकास को सुनिश्चित करने के लिए इंदौर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) बनाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के विजन के तहत यह अथॉरिटी औद्योगिक, चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन और कृषि समेत सभी क्षेत्रों का समग्र विकास करेगी। इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 243 के अनुसार, 10 लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन एरिया घोषित किया जाता है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व विधायक के पोते ने किया सुसाइड

राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्व विधायक के पोते ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद परिवार समेत क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर

आवारा गायों को लेकर हाईकोर्ट सख्त

मध्य प्रदेश में आवारा गायों को लेकर हाईकोर्ट सख्त नजर आ रहा है। उच्च न्यायालय की ग्वालियर बेंच ने इसे लेकर प्रदेश के 13 जिलों के कलेक्टर्स को नोटिस जारी किया है। साथ ही केंद्र और राज्य शासन को भी नोटिस जारी किया है। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गौमाता सड़कों पर घूम रही है, यह एक गंभीर विषय है। जबकि गौमाता के संरक्षण को लेकर काफी सर्कुलर है। पढ़ें पूरी खबर

भीख लेने और देने वालों पर FIR

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भीख लेने और देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने वीडियो रिकॉर्ड कर मामले की जानकारी दी। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इससे पहले भी एक मामला दर्ज हो चुका है। लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद भोपाल में यह पहली FIR दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर

7 साल के बच्चे का अपहरण

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मां के साथ स्कूल जा रहे बच्चे का बाइक सवार बदमाशों ने मां की आंख में मिर्ची झोंक कर अपहरण कर लिया। ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंची। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार डंपर के पीछे जा घुसी। जिससे कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

 लोकायुक्त पुलिस फिर हुई सक्रिय

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित सौरभ शर्मा मामले को लेकर लोकायुक्त पुलिस फिर सक्रिय हुई है। इसी कड़ी में लोकायुक्त पुलिस सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल की सीडीआर निकलेगी। सीडीआर (CDR) के माध्यम से पता करेगी की आखिर सौरभ और उसके साथी किन लोगों से लगातार बातें करते थे। पढ़ें पूरी खबर

हिंदू लड़की से गैंगरेप का मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 19 साल की हिंदू युवती के साथ रेप के मामले में पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है। चारों पर सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गयम जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *