High-Way पर बदमाशों की गुंडागर्दी: पहले गाड़ी को मारी टक्कर, फिर गाली-गलौज कर बेसबॉल और लट्ठ से पीटा, 3 घायल

रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रह चलते परिवार के साथ मारपीट पर उतारू हो गए हैं। उन्हें न पुलिस का खौफ है और किसी बात का डर। ताजा मामला प्रदेश के धार जिले का है। जहां धामनोद में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल पलाश के सामने एक सड़क हादसे के बाद मारपीट की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी गुप्ता परिवार अपनी गाड़ी से ठीकरी से इंदौर की ओर जा रहा था, इसी बीच पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद जिस वाहन ने टक्कर मारी थी, उस वाहन में बैठे लोगों ने आगे वाले वाहन चलाक और उसके परिवार को अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
बात इतने में भी खत्म नहीं हुई। बदमाशों ने लगभग 10 से 15 लोगों को बुलाकर बेसबॉल, लट्ठ और होटल में लगी कुर्सियों से परिवार के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें तीनों लोगों को चोट आई है। इसी के साथ ही जो लोग बीच बचाव करने के लिए गए थे उनके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। घटना में परिवार की पति-पत्नी और बेटी घायल हुई। इधर घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसी वीडियो के अंदर पर एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि, मामले में प्रकरण दर्ज किया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H