DJ वाले बाबू को पीटने पर फंस गए दरोगा जी: SP ने किया लाइन हाजिर, नींद टूटने पर बेरहमी से की थी मारपीट


अमित पांडेय, सीधी। Sidhi TI Video Viral: मध्य प्रदेश के सीधी में डीजे वाले की पिटाई कर रौब झाड़ने वाले टीआई पर एक्शन लिया गया है। SP ने दरोगा पुष्पेंद्र मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही 1 साल तक की वेतन वृद्धि रोकने का दंड दिया गया है। दावा किया जा रहा है नींद में खलल पड़ने की वजह से TI ने मारपीट की थी।

SP ने रोकी 1 साल तक की वेतन वृद्धि

एसपी के आदेश के मुताबिक, “थाना चुरहट अंतर्गत वायरल वीडियो मामले में संज्ञान लिया जाकर प्रथम दृष्टिया उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा द्वारा थाना प्रभारी चुरहट को 1 वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने के दण्ड से दंडित किया गया है। चुरहट SDOP मामले की विस्तृत जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा को आगामी आदेश तक थाना चुरहट से पुलिस लाईन सीधी संबंध किया गया है।” 

DJ वाले बाबू को पीटने पर फंस गए दरोगा जी: SP ने किया लाइन हाजिर, नींद टूटने पर बेरहमी से की थी मारपीट

लोगों ने आंदोलन कर सस्पेंड करने की मांग की

थाना प्रभारी का हैवानों की तरह दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल होते ही लोग आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में पीड़ित के परिवार जनों ने थाना के सामने आंदोलन कर SDM को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए।

नींद में पड़ी खलल तो DJ वाले को पीट दिया

बताया जा रहा है कि पीएचई विभाग के आरएन पटेल सेवानिवृत्त हुए, तो प्रसन्न, गांव वालों ने विदाई में डीजे बजा दिया था। परिवार के साथ, कुछ विभाग वाले भी जुट गए। इस दौरान टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की नींद खराब हो गई। फिर क्या था, उन्होंने बुलंद आवाज से सभी को धमकाया। उन्होंने कहा, “DJ  कैसे बजाया?” कुछ देर बाद DJ वाले को तमाचे जड़े और थाने ले जाकर 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *