MP BREAKING: महू में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरी, मलबे में दबे 6 से अधिक मजदूर, बचाव कार्य जारी
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चोरल गांव में एक फॉर्म हॉउस की छत गिर गई जिससे यहां काम कर रहे मजदूर इसके नीचे दब गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और सभी को मलबे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 मजदूर दबे हुए हैं।
दरअसल इंदौर के पास चोरल में आज एक फार्म हाउस में बन रहे शेड की छत गिर गई। इस दौरा निर्माणाधीन स्ट्रक्चर के नीचे काम कर रहे 6 से 7 मजदूर इसके नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि मजदूरों ने लोहे के एंगल पर छत डाली थी। इस दौरान भार नहीं सह पाने के कारण छत भरभराकर गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि अनाया भारत डेम्बला के नाम पर यह जमीन है जिसमें अवैध रुप से फार्म हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। पंचायत, तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय से निर्माण के लिए कोई एनओसी नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m